- कहा : वक्फ बोर्ड का काम मुस्लिम समुदाय का उत्थान करना था, वही नए कानून मे है
- जिनकी जेब में पैसा जाता था, वही ठेकेदार नए कानून का कर रहे है विरोध : सांसद
(Bhiwani News)भिवानी। भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने वक्फ बोर्ड को लेकर बने नए कानून को मुसलमानों के हित का बताया है। उन्होंने कहा है कि अब वक्फ का पैसा ठेकेदारों की जेब की में जाने की बजाय मुस्लिम समाज के उत्थान में लगेगा। साथ ही उन्होंने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा में आईआईटी बनवाने की मांग रखी और कहा कि सरसों व गेहूं की खरीद सही से हो रही है।
भिवानी में वीरवार को सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने इस नए कानून को लेकर खुलकर बात की। साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र में आईआईटी बनवाने की मांग कर जिला में गेहूं व सरसों की खऱीद व्यवस्था को सही बताया। सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने विपक्ष के आरोपों के बीच वक्फ बोर्ड के नए कानून को मुसलमानों के हित का बताया।
देश में वक्फ बोर्ड की अरबों रूपये की प्रोपर्टी
उन्होंने कहा कि देश में वक्फ बोर्ड की अरबों रूपये की प्रोपर्टी है। जिससे होने वाली आय मुसलमानों के हित व उत्थान पर खर्च किया जाना था, पर कुछ ठोलेदार इससे होने वाली लाखो रूपये की आय को अपनी जेब में डाल रहे थे। जिससे मुस्लिम समाज के लोग गऱीबी में जीते रहे, पर अब इसका ऑडिट होगा और एक साल बाद देखना कि गरीब मुसलमानों को कितना फायदा होगा। विपक्ष व खासकर मुस्लिम नेता ओवैसी के विरोध पर चुटकी लेते हुए उन्हें मुसलमानों का हक छिनने वाला ठोलेदार बताया।
वहीं सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि भिवानी महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र एनसीआर में है। यहां रेल व रोड़ की कनेक्टिविटी अच्छी है। ऐसे में मैंने संसद में यहां आईआईटी बनवाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि बाक़ी जिलों में ज़मीन महंगी है और यहां लोग हज़ारों एकड़ जमीन फ्री देने को तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि भिवानी जिला में गेहूं व सरसों की पैदावार इस बार पहले से अच्छी है। खऱीद भी सही हो रही है। किसान व व्यापारी खुश हैं कई जगह जाम की समस्या बतायी गई। जिसे पुलिस के माध्यम से दुरुस्त किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Jind News : धूल भरी आंधी तथा बारिश ने दिलाई ठंडक