
- स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में आयोजित हुई समीक्षा बैठक
- बैठक में वीसी के माध्यम से जुड़ी सिंचाई तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी
(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार मेें जिला खनिज कोष की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से धर्मबीर सिंह और राज्य सभा सांसद किरण चौधरी मौजूद रही। प्रदेश की सिंचाई तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी वीसी के माध्यम से जुड़ी। बैठक के दौरान खनिज कोष के माध्यम से उपमंडल तोशाम में खनन क्षेत्र के दायरें में आने वाले गांवों में भूमिगत जल स्तर सुधार व पर्यावरण संरक्षण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला में फिलहाल खानक और खरकड़ी सोहान में खनन का कार्य हो रहा
बैठक के दौरान भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से धर्मबीर सिंह और राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में फिलहाल खानक और खरकड़ी सोहान में खनन का कार्य हो रहा है। खनन क्षेत्र के 15 किलोमीटर के दायरे में पर्यावरण संरक्षण और भूमिगत जल सुधार के साथ-साथ आमजन के स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान देना जरूरी है। इसमें कुछ विकास कार्य भी शामिल होते हैं ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न रहे।
वीसी के माध्यम से जुड़ी सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के साथ-साथ बैठक में मौजूद सांसद धर्मबीर सिंह और राज्य सभा सांसद किरण चौधरी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों के तहत इस खनन क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों को गंभीरता के साथ करें ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आमजन के हित के लिए सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
नागरिकों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी
खनन क्षेत्र के दायरे में आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। जिला खनिज कोष के माध्यम से सभी आवश्यक कदमों पर जरूरत के अनुरूप पैसा खर्च किया जाएगा। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला खनिज कोष में फिलहाल 22 करोड़ 89 लाख 64 हजार 417 रूपए हैं। खनन विभाग के नियमानुसार पांच करोड़ रूपए की एफडी भी करवाई गई है।
उन्होंने बताया कि खनन क्षेत्र के दायरे में आने वाले गांवों व कस्बा में पर्यावरण संरक्षण को लेकर संबंधित विभागों द्वारा उचित कदम उठाए जा रहे हैं। इस दौरान बैठक में मौजूद सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से आवश्यक कदम उठाए जाने के बारे में सुझाव भी लिए गए। बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल, सीईओ जिला परिषद अजय चोपड़ा, तोशाम के एसडीएम डॉ. अशवीर नैन सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भारत के है शिल्पकार : रामबिलास शर्मा