Bhiwani News : सांसद व विधायक ने बाढड़ा अनाज मंडी का दौरा कर खरीद प्रक्रिया का लिया जायजा

0
93
MP and MLA visited Badhra grain market and took stock of the procurement process
खरीद प्रक्रिया का जायजा लेते सांसद धर्मबीर सिंह।
  • सरकार किसानों को हर संभव सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध : सांसद धर्मबीर सिंह

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौ. धर्मबीर सिंह एवं बाढड़़ा के विधायक उमेद पातुवास ने मंगलवार को बाढड़़ा अनाज मंडी का दौरा किया और फसल की खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने मंडी परिसर में किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने मंडी प्रशासन व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से फसल की तौल, भंडारण और भुगतान प्रक्रिया की जानकारी ली। सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि सरकार किसानों को हर संभव सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी किसान को अनावश्यक परेशानी न हो और फसल की त्वरित खरीद व समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मंडी में सफाई व्यवस्था, तौल मशीनों की सटीकता और बारदाने की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों ने प्रतिनिधियों को मंडी में आ रही कुछ समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया, जिनमें तौल में देरी और कुछ स्थानों पर बारदाने की कमी शामिल थी।

सांसद ने इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील इंजीनियर, जिला पार्षद अशोक कादमा, जमींदारा सोसायटी के डायरेक्टर प्रविंद मांढी, सुधीर को ऑपरेटिव बैंक चेयरमैन, हनुमान शर्मा प्रधान आढ़ती एसोसिएशन, धर्मसेना अध्यक्ष बलवान सिंह आर्य, अजय चाहर महासचिव, धर्मेंद्र प्रधान, वेद अटेला,भी साथ रहे।

Bhiwani News : भाजपा के दो दिवसीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आगाज