(Bhiwani News) भिवानी। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय व गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार कौशलयुक्त प्रशिक्षण, शिक्षण एवं अनुसंधान के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मिलकर कार्य करेंगे। एमओयू पर सीबीएलयू की ओर से कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी ने हस्ताक्षर किए वहीं जीजेयू की ओर से कुलपति प्रो नरसी राम बिश्नोई ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
प्रो संजीव कुमार के संयोजन में यह एमओयू किया गया
इस मौके पर सीबीएलयू से कुलसचिव डॉ ऋतु सिंह व डायरेक्टर रिसर्च प्रो संजीव कुमार और जीजेयू से कुलसचिव प्रो विनोद छोकर व डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो नमिता सिंह ने बतौर गवाह एमओयू पर साइन किए। प्रो संजीव कुमार के संयोजन में यह एमओयू किया गया है।
इस अवसर पर प्रो ललिता गुप्ता, प्रो नीरज दिलबागी व प्रो अर्चना कपूर , प्रो मयंक किंगर उपस्थित रहे। कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी ने कहा कि गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय को जीजेयू के शैक्षणिक विभागों के समान एक शैक्षणिक और अनुसंधान केंद्र के रूप में मान्यता देगा तथा सीबीएलयू के शिक्षकों को शैक्षणिक और अनुसंधान कार्यों के लिए गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के शिक्षकों के समान मान्यता देगा, साथ ही दोनों सहयोगी विश्वविद्यालय अपनी प्रयोगशालाओं में पीजी व पीएचडी विद्यार्थियों को शोध करने का अवसर भी प्रदान करेंगे।
दोनों विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से संचार एवं सहयोग के चैनल स्थापित करेंगे
उन्होंने बताया कि यह एमओयू दोनों विश्वविद्यालयों के लिए अत्यंत उपयोगी होगा। दोनों विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से संचार एवं सहयोग के चैनल स्थापित करेंगे, जो संस्थान और उसके संबंधित विभागों में उनके संबंधित कार्यों को बढ़ावा देंगे और आगे बढ़ाएंगे दोनों संस्थान एक दूसरे को संभावित अवसरों के बारे में अवगत कराएंगे तथा एक दूसरे के लिए अतिरिक्त अवसर प्रदान करने के लिए प्रासंगिक सभी जानकारी साझा करेंगे।
दोनों संस्थानों के संकाय की बौद्धिक क्षमताओं के प्रभावी उपयोग की सुविधा प्रदान की जाएगी। दोनों विश्वविद्यालय एक दूसरे का सहयोग करेंगे और एमओयू के संदर्भ में विचार किए गए कार्यों को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक सभी
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : जेसीआई भिवानी का वार्षिक समारोह, चुनाव एवं लोहड़ी मिलन समारोह का आयोजन