• दोनों संस्थान मिलकर विद्यार्थियों के करियर के मार्गदर्शन के लिए करेंगे एकजुटता से काम

(Bhiwani News) भिवानी। वैश्य महाविद्यालय भिवानी की प्लेसमेंट सेल द्वारा टाइम्स ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में वैश्य महाविद्यालय एवं टाइम्स ग्रुप के बीच एमओयू साइन किया गया, जिसके तहत दोनों संस्थान मिलकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं करियर के मार्गदर्शन के लिए एकजुटता से काम करेंगे।

प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह समझौता संस्थान के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा। इससे विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। टाइम्स ग्रुप के काउंसलर सूर्याश ने बताया कि टाइम्स ग्रुप 180 वर्षों से ज्ञान और भरोसे के माध्यम से विद्यार्थियों को सशक्त बनाने में लगा है।

उन्होंने कहा कि वैश्य महाविद्यालय भिवानी के साथ उनकी कंपनी का हुआ ओ एम यू विद्यार्थियों के करियर में नई दिशा देने का काम करेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राध्यापक आनंद गर्ग, डा. विष्णुकांत, रितेश गोयल डा. सतबीर, पूजा राठी सहित सभी स्टाफ सदस्यों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : वातावरण में नमी के कारण धुंध व तापमान मेें आई गिरावट : मौसम वैज्ञानिक डॉ. देवीलाल