Bhiwani News : बहल सरपंच एसोसिएशन के प्रधान की माता का निधन

0
92
Mother of the head of Bahal Sarpanch Association passed away
रोशनी देवी।

(Bhiwani News) लोहारू। खंड बहल सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सरपंच प्रतिनिधि रमेश पाजू की माता रोशनी देवी के निधन पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों सहित अनेक समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शोक जताया है। बहल खंड के गांव पाजू निवासी समाजसेवी व सरपंच प्रतिनिधि रमेश पाजू की माता रोशनी देवी का 63 की उम्र में गत 2 अगस्त को निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार गांव में किया गया था। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई है। रोशनी देवी एक धार्मिक प्रवृत्ति एवं सामाजिक महिला थी। उनके निधन पर सरपंच एसोसिएशन सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया। रोशनी देवी की तेरहवीं गांव पाजू में 12 अगस्त को सम्पन्न होगी।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया तीज पर्व