• फाल्गुन के साथ ही छाने लगी श्याम की मस्ती, मंदिरों में शुरू हुई तैयारी

(Bhiwani News) लोहारू। फाल्गुन माह शुरू होते ही श्याम प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है तथा फाल्गुन माह में राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम जी धाम में उमडऩे वाले श्रद्धालुओं की आवभगत के लिए मंदिरों में तैयारियां होने लगी है।

लोहारू नगर में श्री श्याम सुंदर ज्योति मंडल द्वारा 21 शाम सांवरिया के नाम भजन संध्या कार्यक्रम तथा श्री श्याम सेवा समिति द्वारा 21 रात सांवरिया के नाम भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। ध्यान रहे कि राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध खाटू धाम पर आयोजित किए जाने वाले सतरंगी फाल्गुन वार्षिक मेले के लिए प्रदेश भर के लाखों श्रद्धालु लोहारू के रास्ते खाटू श्याम जी के लिए जाते है।

पैदल जत्थे भी बाबा का पवित्र निशान लेकर लोहारू होकर ही गुजरते

प्रदेश के अधिकांश पैदल जत्थे भी बाबा का पवित्र निशान लेकर लोहारू होकर ही गुजरते है। ऐसे में श्याम श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए क्षेत्र के मंदिरों में उनकी आवभगत के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे है तथा उनके रूकने की व्यवस्था की जाने लगी है। वहीं पैदल जत्थों की सेवा के लिए शिविरों की रूपरेखा भी श्याम प्रेमियों द्वारा निर्धारित की जा रही है।

13 जनवरी को अपनी पेट पलायन दंडवत यात्रा प्रारंभ की थी

वहीं दूसरी और हांसी के जमावड़ी गांव से एक भगत खाटू श्याम जी मंदिर के लिए पेट पलायन दंडवत यात्रा के द्वारा करीब 250 किलोमीटर की यात्रा तय कर रहे है। वीरवार सांय यात्रा का लोहारू पहुंचने पर श्याम प्रेमियों ने स्वागत किया। श्याम भगत मोनू ने गत 13 जनवरी को अपनी पेट पलायन दंडवत यात्रा गांव के मंदिर से प्रारंभ की थी। वह प्रतिदिन चार से पांच किलोमीटर की यात्रा तय कर रहे है।

उनके साथ उनके साथी श्याम प्रेमी ओमप्रकाश व सचिन यादव यात्रा में उनका पूर्ण सहयोग कर रहे है तथा भगत मोनू के साथ चल रहे है। उन्होंने बताया कि भगत मोनू गुरुग्राम किसी निजी कंपनी में कार्य करते है तथा उन्होंने बाबा खाटू श्याम जी के धाम तक पेट पलायन दंडवत यात्रा की इच्छा व्यक्त की थी। बाबा श्याम के प्रति अगाध आस्था व प्रेम के चलते मोनू भगत ने 13 जनवरी को यात्रा प्रारंभ की। उनकी यह यात्रा बाबा की मर्जी से फाल्गुन माह के अंत तक पूरी होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : Jind News : प्राकृतिक खेती पर ग्रामस्तरीय जागरूकता कैंप आयोजित