(Bhiwani News) लोहारू। लोहारू निवासी मोहित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शास्त्री पार्क के सामने मोबाइल की दुकान है। गत 4 अक्टूबर को उसने फ्लिपकार्ट के माध्यम से एक मोबाइल सैमसंग एस 23 मंगवाया था जो उसे ई कार्ट कूरियर द्वारा प्राप्त हुआ। पार्सल डिलीवरी के समय डिलीवरी ब्वॉय अजय ने उससे ओटीपी लेकर मोबाईल दे दिया। जब उसने बाक्स को खोलकर दिखाने के लिए कहा तो उसने खोलकर नहीं दिखाया। जब उसने बाक्स खोलकर देखा तो उसमें मोबाइल के बाक्स में साबुन था।
ई कार्ट कूरियर कंपनी पर मोबाइल लौटाने को लेकर गुमराह करने का आरोप
इसके बाद वह ई कार्ट के ऑफिस में ढिग़ावा गया तथा मैनेजर प्रदीप से मिला। जब उसने ढिग़ावा कोरियर कंपनी के आफिस की वीडियो मांगी तो उसने वीडियो दिखाने से मना कर दिया तथा कहा कि दो तीन दिन का समय दो, वह उसे मोबाइल दिलवा देगा।
आरोप है कि अब कोरियर कंपनी का मैनेजर प्रदीप उसे गुमराह कर रहा है तथा जब उसने मोबाइल खोला था तो उसकी दुकान के सीसीटीवी की फुटेज भी उसके पास उपलब्ध है। पीडि़त ने पुलिस से उसका मोाईल दिलवाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।