Bhiwani News : टिबड़ेवाल सभागार के जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण में सहयोग राशि देने पर विधायक को किया सम्मानित

0
84
MLA honored for donating money in Tibrewal Auditorium
विधायक को सम्मानित करते शिवरत्न गुप्ता व अन्य गणमान्य लोग।

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय गोबिंदराम टिबड़ेवाल सभागार के जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण में विशेष सहयोग राशि प्रदान करने हेतु विधायक धनश्याम सर्राफ के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि घनश्याम दास सर्राफ व अध्यक्ष वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता ने की। कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से की गई। इस मौके पर विधायक घनश्याम दास सर्राफ द्वारा सहयोग राशि देने वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता ने पर उनका आभार जताया।

वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरत्न गुप्ता ने विधायक को किया सम्मानित

उन्होंने कहा कि विधायक घनश्याम सर्राफ ने स्वयं पहल करते हुए इस सभागार के जीर्णोद्धार हेतु एक निश्चित अनुदान राशि 21 लाख रुपए प्रदान की है और भविष्य में भी आवश्यकतानुसार सहयोग राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि घनश्याम दास जी सर्राफ ने अपने मुखारविन्द से दान राशि की घोषणा करते हुए कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द यह सभागार अपने नवीनतम व आधुनिक रूप में शहर को प्राप्त हो। विशिष्ट अतिथि अजय गुप्ता ने कहा कि भिवानीवासियों के पास अब जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक अच्छा सभागार होगा जिसमें विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। कार्यक्रम संयोजक बृजलाल सर्राफ ने गौरवान्वित होते हुए कहा कि भारत से बढिय़ा संस्कार और संस्कृति कहीं पर नहीं, वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी संस्थाओं के विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने की शिक्षा दी जाती है, इन संस्थाओं में पढ़े विद्यार्थी देश-विदेश में न केवल अपनी संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर रहें हैं अपितु विश्व में अपना परचम लहरा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : फ्यूज़न फाइनेंस लिमिटेड कंपनी द्वारा संचालित मैडिकल वैन का कृषि मंत्री कंवरपाल ने किया उद्घाटन 

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : संदिग्ध परिस्थितियों में सात बकरियां मिली मृत, सरकार से मुआवजे की गुहार

यह भी पढ़ें: Sirsa News : प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर : ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह