(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वमावि में सोमवार को मिशन बुनियाद तथा सुपर 100 खंड स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि एसडीएम मनोज दलाल व विशिष्ट अतिथि बीईओ विजय प्रभा तथा जिला विज्ञान विशेषज्ञ रोहित इंदौरा उपस्थित रहे। विकल्प फाउंडेशन के एरिया कम्यूनिटी इंचार्ज अरविंद ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या पूनम श्योराण ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इस अवसर पर छात्रा सुरभि ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जो हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत रही। एसडीएम मनोज दलाल ने सभी विद्यार्थियों को अपने इरादे बुलंद रखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें और जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो तब तक प्रयास जारी रखें।
उन्होंने प्रसिद्ध वैज्ञानिक एडिशन व पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के उदाहरण देकर बच्चों को प्रेरित किया। बीईओ विजय प्रभा व विद्यालय प्राचार्या पूनम श्योराण ने भी बच्चों को कड़ी मेहनत व लगन से लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में खंड के लगभग 200 शिक्षक, विद्यार्थी, एसएमसी सदस्य व अभिभावक उपस्थित रहे। इस अवसर पर विकल्प फाउंडेशन द्वारा डॉक्यूमेंट्री वीडियो दिखाई गई जिसमें मिशन बुनियाद व सुपर 100 के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षा पास कर विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों में चयनित छात्र व छात्राओं ने अपने अनुभव में प्रेरक विचार साझा किए गए।
जिला विज्ञान विशेषज्ञ रोहित इंदौरा ने विकल्प फाउंडेशन के तहत मिशन बुनियाद व सुपर 100 कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सरकार की पहल पर 2018 से चलाया गया है जिसके तहत भिवानी जिले में पांच बुनियाद केंद्र चल रहे हैं जिसमें लगभग 200 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
कमल शर्मा विज्ञान अध्यापक ने बताया कि मिशन बुनियाद की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तथा मिशन बुनियाद के प्रथम लेवल के एग्जाम की तिथि 24 दिसंबर इसके साथ ही सुपर 100 के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 जनवरी तथा प्रथम लेवल के एग्जाम की तिथि 5 फरवरी रहेगी। बुनियाद सेंटर इंचार्ज प्रियंका ने बताया कि केंद्र पर प्रतिभाशाली छात्रों को नियमित ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है।
इस अवसर पर राजीव आर्य, राजेन्द्र राणा, कमल शर्मा, सुनीता, जगबीर सिंह, पंकज रानी, हिमांशु, धर्मा, अमर किशोर, अनुज, ऋतु, मुकेश धानिया, उमेद सिंह, राजेश, बबीता, महेश कुमार, सुमित, सुरेश कुमार, ईश्वर सिंह, विद्याधर, अन्नु देवी, सुशीला, मुनेश कुमारी, संजय, सुमेर ,उमेद सहित सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : खंड स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरू, महोत्सव को भव्य बनाने के निर्देश
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…