- विभिन्न मांगों को को लेकर 3 दिसंबर को मिड डे मील कर्मी करेगी संसद मार्च : जयभगवान
(Bhiwani News) भिवानी। मिड डे मील वर्कर्स यूनियन हरियाणा, संबंधित सीटू के आह्वान पर केंद्र सरकार का हिस्सा तुरंत जारी करने, 12 महीने का वेतन व 26 हजार रुपये न्यूनतम वेतन, 5 लाख रुपये रिटायरमेंट लाभ, रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष करने, 2 हजार रूपये वर्दी भत्ता करने, पीएफ, ईएसआई लागू करने व पक्का कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया व उपायुक्त के मार्फत निदेशक के नाम ज्ञापन भेजा।
प्रदर्शन को मिड डे मील फेडरेशन के राष्ट्रीय नेता व सीटू हरियाणा महासचिव जयभगवान, सीटू जिला सचिव कामरेड अनिल कुमार, सीटू जिला कोषाध्यक्ष कुलदीप बड़वा, जिला उपाध्यक्ष भीम सिंह, जनवादी महिला नेत्री अनुराधा ने संबोधित किया। सीटू व यूनियन नेताओं ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार समाज के सबसे कमजोर हिस्से से आने वाली मिड डे मील कर्मियों का भारी शोषण कर रही हैं। कमरतोड मंहगाई के कारण मिड डे मील कर्मियों व आम जनता को परिवार चलाना मुश्किल हो गया हैं।
पिछले दस वर्षो में पांच हजार सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया जिसके कारण न केवल मिड डे मील कर्मियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है, बल्कि गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है। ऐसे हालात में मिड कर्मियों में भाजपा सरकार के खिलाफ भारी असंतोष बना हुआ हैं। जिसके खिलाफ देश व प्रदेश की सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। बकाया मांगों के लिए होने वाले 3 दिसम्बर को संसद मार्च में बडी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बिना दहेज की शादी : पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का अनूठा संदेश