(Bhiwani News) भिवानी। मिड डे मील वर्कर्स यूनियन हरियाणा संबंधित सीटू के आह्वान पर केंद्र सरकार का हिस्सा तुरंत जारी करने, 12 माह का वेतन व 26 हजार रूपये न्यूनतम वेतन, 5 लाख रूपये रिटार्यमैंट लाभ, रिटार्यमैंट की उम्र 65 वर्ष करने, 2 हजार रूपये वर्दी भत्ता करने, पीएफ, ईएसआई लागू करने व पक्का कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया व जिला उपायुक्त के मार्फत शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। शनिवार को प्रदर्शन की अध्यक्षता अनिता ने की व संचालन सुदेश रिवासा ने किया।
प्रदर्शन को सीटू जिला सचिव कामरेड अनिल कुमार, सीटू जिला कोषाध्यक्ष कुलदीप बड़वा, जिला उपाध्यक्ष भीम सिंह, ने सम्बोधित किया। मिड डे मील कर्मीयों को सम्बोधित करते हुए सीटू व यूनियन नेताओं ने कहा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार समाज के सबसे कमजोर हिस्से से आने वाली मिड डे मील कर्मीयों का भारी शोषण कर रही हैं। पिछले दस वर्षो में पांच हजार सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया, जिसके कारण ना केवल मिड डे मील कर्मीयों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा हैं बल्कि गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है।
लंबी लडाई के बाद सरकार ने मिड डे मील कर्मीयों को 7 हजार रूपये मानदेय देना शुरू किया था
मिड डे मील कर्मीयों को हर माह मानदेय देने की बजाये कई-कई महिनों तक मानदेय का इंतजार करना पड़ता हैं। लंबे समय से मिड डे मील में काम कर रही कर्मीयों को ना तो पीएफ, ईएसआई का लाभ मिलता हैं और ना ही रिटार्यमैंट बैनिफिट मिलता हैं। लंबी लडाई के बाद सरकार ने मिड डे मील कर्मीयों को 7 हजार रूपये मानदेय देना शुरू किया था। मगर अब केंद्र व राज्य सरकार का अलग-अलग हिस्सा अलग-अलग समय पर मिलता हैं जिसके चलते मिड डे मील कर्मीयों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। ऐसे हालात में मिड कर्मीयों में भाजपा सरकार के खिलाफ भारी असंतोष बना हुआ हैं। जिसके खिलाफ देश व प्रदेश की सरकार के खिलाफ आन्दोलन तेज करने की चेतावनी दी।