Bhiwani News : झुप्पा गांव में कुआं पूजन पर त्रिवेणी लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

0
52
Bhiwani News : झुप्पा गांव में कुआं पूजन पर त्रिवेणी लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
कुआं पूजन पर दादा श्याम बगीची त्रिवेणी रोपित करते परिवार के सदस्य।

(Bhiwani News) लोहारू। उपमंडल के गांव झुंपा कला में रविवार को प्रदीप फौजी के पुत्ररत्न दिवांश श्योराण के जन्म पर कुआं पूजन करते हुए परिवारजनों ने त्रिवेणी लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। परिवारजनों ने त्रिवेणी बाबा से प्रेरित होकर सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधीक्षक दर्शनानंद नेहरा के मार्गदर्शन में दादा श्याम बगीची झुप्पा कलां में त्रिवेणी रोपण व अन्य फलदार पौधे रोपित करके पेड़-पौधों से यादों की एलबम संजोए रखने का आह्वान किया।

मानवीय गतिविधियों के कारण धरती के तापमान में निरंतर वृद्धि हो रही

इस अवसर पर दर्शनानंद नेहरा ने कहा कि पृथ्वी हमारी मां है और यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम इसे स्वच्छ और हरा-भरा रखें। उन्होंने यह भी कहा कि मानवीय गतिविधियों के कारण धरती के तापमान में निरंतर वृद्धि हो रही है, जिससे प्रकृति संकट में है। इस बदलाव से नदियां, महासागर, और पहाड़ सब प्रभावित हो रहे हैं, और इसे रोकने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा।

त्रिवेणी के पौधे हिंदू धर्म में पवित्र माने जाते

उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के कार्यक्रमों की शुरुआत त्रिवेणी के पौधारोपण से की जानी चाहिए। त्रिवेणी के पौधे हिंदू धर्म में पवित्र माने जाते हैं और इससे जुड़ी सकारात्मक ऊर्जा समाज को सशक्त बनाती है।

लगाए गए पौधों के रखरखाव व देखभाल की संपूर्ण जिम्मेवारी नवजात लडक़े के दादा नंबरदार रमेश श्योराण ने ली इस अवसर पर धीरज फौजी, सूबेदार अजीत सिंह श्योराण, अधिवक्ता करणसिंह नेहरा, प्रवक्ता प्रदीप नेहरा, दिनेश श्योराण, प्रमोद, प्रवीण, अनुज, बनारसी देवी, सुमित्रा, कविता, संतोष, कुसुम समेत अनेक परिवारजन व ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : लोहारू की मुक्तिधाम विकास समिति ने महज 9 वर्ष में एक करोड़ से अधिक खर्च कर मुक्तिधाम का किया कायाकल्प