• दो दिन में समस्या का समाधान नहीं होगा तो नई अनाज मंडी में होगी मजदूरों की हड़ताल : कालिया

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी की नई अनाज मंडी के झराई मजदूरों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भाजपा मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भगवानदास कालिया के नेतृत्व में मंगलवार को अनेक झराई मजदूरों ने मार्केट कमेटी सचिव एवं नई अनाज मंडी प्रधान भुरू को मांगपत्र सौंपा तथा उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए सभी मांगें जल्द से जल्द पूरी किए जाने की गुहार लगाई। इस दौरान झराई मजदूरों ने दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि इस दौरान उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो वे हड़ताल करने पर मजबूर होंगे।

इस मौके पर भाजपा मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भगवानदास कालिया ने बताया कि मांगपत्र के माध्यम से मांगपत्र के माध्यम से कट्टे का रेट 12 रूपये, केवल जराई व भराई के अलावा कोई काम ना करवाए जाने, ट्रैक्टर या गाड़ी खाली होने पर सफाई या कट्टे नहीं बांधने बारे, महिला मजदूरों के लिए शौचालय की व्यवस्था किए जाने, अनाज मंडियों में झराई का कार्य करने वाले मजदूरों को मजदूर रेट बताए जाने तथा 4 मजदूरी बढ़ाए जाने की मांग उठाई गई है।

उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षो से झराई मजदूरों की मजदूरी नहीं बढ़ाई गई है, जिसके चलते मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अनाज मंडी में महिलाओं के शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है, इसके अलावा भी अनेक समस्याएं है, जिनका सामना झराई मजदूरों को प्रतिदिन करना पड़ता है। ऐसे में उन्होंने आज मांगपत्र सौंपते हुए उपरोक्त समस्याओं का समाधान करते हुए मांग पूरी किए जाने की गुहार लगाई है।

भगवानदास कालिया ने कहा कि मजदूरों ने मार्केट कमेटी सचिव व नई अनाज मंडी प्रधान को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है

भगवानदास कालिया ने कहा कि मजदूरों ने मार्केट कमेटी सचिव व नई अनाज मंडी प्रधान को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। इस दौरान यदि मांगें पूरी नहीं होती है तो वे हड़ताल करने पर मजबूर होंगे।इस मौके पर नई अनाज मंडी प्रधान भुरू ने बताया कि भाजपा मजदूर प्रकोष्ठ ने झराई मजदूरों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में मंडी में मीटिंग बुलाकर बातचीत की जाएगी तथा झराई मजदूरों की समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा।

Bhiwani News : सांसद व विधायक ने बाढड़ा अनाज मंडी का दौरा कर खरीद प्रक्रिया का लिया जायजा