(Bhiwani News) लोहारू। नपा सचिव तेजपाल सिंह तंवर के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नपा के कर्मचारियों ने शहर में मेगा सफाई अभियान चलाकर अनेक सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की। नपा की टीम द्वारा साफ सफाई के लिए लोगों को प्रेरित भी किया गया। इस मौके पर स्वर्ण जयंती पार्क के सामने व पार्क के अंदर कूड़े कचरे को उठाया गया।

नपा सचिव तेजपाल सिंह तंवर ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत मेगा क्लीनिंग ड्राइव का आयोजन किया गया है। इसमें श्री श्याम वेस्ट मैनेजमेंट और स्टैंड विद वेचर के साथ मिलकर नपा कर्मचारियों ने इसमें अपना सराहनीय योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का सही रूप से क्रियान्वयन किया जाएगा। लोगों को भी अपने आसपास साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पूरे शहर में सघन सफाई अभियान चलाकर प्रत्येक वार्ड व सार्वजनिक स्थलों को चकाचक किया जाएगा। इस मौके पर नवदीप जांगड़ा, विक्रम सिंह के अलावा स्टैंड विद नेचर के सोमवीर व उनकी टीम ने भी अपना योगदान दिया। नपा सचिव ने आमजन को इस मुहिम में अपनी सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : एनएचएम के तहत लगे कर्मियों की हडताल तीसरे दिन भी जारी

यह भी पढ़ें: Jind News : कंप्यूटर लैब सहायकों ने मांगों को लेकर धरना दिया

 यह भी पढ़ें: Jind News : हर सोमवार को सावन में शिव की पूजा से मिलता है विशेष लाभ : भारतेंदू शास्त्री