Bhiwani News : राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 हेतु जिला के विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे पर्यवेक्षकों की मीटिंग संपन्न संपन्न

0
125
Bhiwani News : राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 हेतु जिला के विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे पर्यवेक्षकों की मीटिंग संपन्न संपन्न
पर्यवेक्षकों की मीटिंग में मौजूद अतिथिगण।

(Bhiwani News) भिवानी। वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 हेतु जिला के विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे पर्यवेक्षकों की मीटिंग संपन्न हुई। सभा को संबोधित करते हुए वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट एवं वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधसमिति के अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता ने कहा कि परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के माध्यम से विद्यालय के सभागार में जिले के उत्कृष्ट शिक्षाविदों की उपस्थिति उन्हें हर्षातिरेक से अभिभूत कर रही है।

उन्हें पूर्ण विश्वास है की सभी शिक्षाविद् संगठित होकर समाज को उन्नति की दिशा की ओर अग्रसर करने का सुप्रयास करेंगे। सभा में सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली की ओर से बोर्ड प्रतिनिधि धीरज मलिक एवं जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता की ओर से प्रतिनिधि के रूप में विवेक जी ने शिरकत की।

राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का उद्देश्य स्कूली शिक्षा के विभिन्न स्तरों पर विद्यार्थियों की दक्षता का विश्लेषण करते हुए उन क्षेत्रों का चयन करना

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि द्वारा किया गया, जिसके पश्चात विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया की परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का उद्देश्य स्कूली शिक्षा के विभिन्न स्तरों पर विद्यार्थियों की दक्षता का विश्लेषण करते हुए उन क्षेत्रों का चयन करना है, जिनमें भविष्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति में परिवर्तन किया जा सके ।

ताकि विद्यार्थी आने वाले समय के अनुरूप उत्कृष्ट मानव संसाधन बन सकें। उन्होंने बताया की परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 संबंधी यह सर्वे 4 दिसंबर को देश भर में 782 जिलों के 87619 विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा जिसमें कक्षा तृतीय, छठी तथा नवमी के लगभग 23 लाख विद्यार्थी सम्मिलित होंगे और यह परीक्षा 23 भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम के अंत में वैश्य मॉडल स्कूल की प्राचार्या श्रीमती कमला गुरेजा ने सभी आगंतुक महानुभावों का विद्यालय में पधारने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया, इसके पश्चात सभा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : विश्व दिव्यांग दिवस पर आदर्श स्पेशल स्कूल ने करवाया दिव्यांग बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम