• 15 व 16 को होने वाले दो दिवसीय पड़ाव की तैयारियों को लेकर की गई चर्चा
  • सरकार द्वारा मांगों को नजरअंदाज करने पर कर्मचारियों में बना रोष : अनिल बागड़ी

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनेकिल वर्कर्ज यूनियन रजि. नंबर-41 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की शखा पब्लिक हैल्थ शहरी ब्रांच, अर्ध शहरी ब्रांच, फील्ड ब्रांच की मीटिंग स्थानीय देवसर चुंगी स्थित मैन डिस्पोल पर मंगलवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान अनिल बागड़ी ने की तथा मंच का संचालन जिला सचिव सोमबीर पालवास ने किया।

सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों को लगातार अनदेखा कर रही : अनिल बागड़ी

मीटिंग में मुख्य रूप से 15 व 16 फरवरी को सीएम सिटी कुरुक्षेत्र में होने वाले दो दिवसीय पड़ाव व प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर चर्चा करना रहा। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान अनिल बागड़ी ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों को लगातार अनदेखा कर रही है तथा अपनी मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से संघर्षरत कर्मचारियों का सब्र अब जवाब दे दिया है।

शहरी ब्रांच के प्रधान नरेंद्र शर्मा ने बताया कि वे कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, हर वर्ग के कर्मचारी को पांच हजार रूपये जोखिम भत्ता, पुरानी पेंशन बहाल, वेतन विसंगतियां दूर करने, स्थायी भर्तियां करने, हरियाणा में 8 वें वेतन आयोग का अलग से गठन करने सहित अन्य मांगों को लेकर संघर्षरत है, लेकिन सरकार कर्मचारियों की मांग मानने की बजाए उन्हे प्रताड़ित कर रही है। जिसके चलते उनमें रोष बना हुआ है।

कर्मचारियों में रोष

इस मौके पर फील्ड ब्रांच प्रधान विनोद देवसर ने कहा कि सरकार एक तरफ तो एचकेआरएन कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी देने की बात कह रही है, वही दूसरी तरफ हजारों की संख्या में कर्मचारियों को रोजगार से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों में रोष बना हुआ है।

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष विनोद तंवर, प्रवीण कुमार, सूबे यादव, रविदत्त, सुंदर, सतीश, आशुतोष, रामनिवास, रमन, विनोद मिताथल, पवन, गुरूवचन, विजेंद्र शर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : शहीद मंजीत कुमार अमर रहे के नारों से गूंजा गांव बागनवाला