(Bhiwani News) भिवानी। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्कर्ज यूनियन हैड ऑफिस हिसार की एक सर्कल स्तरीय बैठक बीटीएम चौक स्थित सर्कल रेस्ट हाऊस में हुई। बैठक की अध्यक्षता दादरी यूनिट के प्रधान सतेंद्र सांगवान ने की तथा संचालन सिटी यूनिट के सचिव राजेश दुल्हेड़ी ने किया। बैठक में राज्य ऑडिटर धर्मवीर सिंह भाटी, राज्य उपप्रधान राजेश सांगवान, राज्य सचिव लोकेश, राज्य कमेटी सदस्य चांदराम, विजय जांगड़ा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर राज्य ऑडिटर, राज्य उपप्रधान, राज्य सचिव व कमेटी सदस्य ने बताया कि 16 जुलाई को सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर उपायुक्त कार्यालय के घेराव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेंगे। इसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए आज मीटिंग आयोजित की गई।
कर्मचारियों मांगों को लेकर 16 को करेंगे डीसी कार्यालय का घेराव : शर्मा
उन्होंने बताया कि मीटिंग के दौरान 16 जुलाई के धरने में अधिक से अधिक कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यूनिट वाईज कमेटी भी बनाई गई। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक शर्मा ने कहा कि उनकी मांगों में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम भंग करने, स्थायी काम पर अस्थायी भर्तियां बंद करने, वेतन विसंगतियां दूर करने, पंजाब के समान वेतनमान देने, ऑनलाइन तबादला नीति की बजाए सहित अन्य मांगें है। जिन पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कई बार सरकार को अवगत करवा चुके है, लेकिन उनकी मांगों को लेकर सरकार ने आज तक कोई सकारात्मक रूख नहीं दिखाया, जिसके चलते कर्मचारी वर्ग में रोष है। उन्होंने कहा कि यदि अब भी सरकार नहीं मानी तथा उनकी मांगें पूरी नहीं की तो कर्मचारी सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन छोड़ने को मजबूर होंगे। जिसका खामियाजा भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में उठाना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Mahindergarh News : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में एक पौधा अपनी मां के नाम कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण
यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : महिला बाल विकास विभाग की खंड स्तरीय स्पर्धा में खंड की दो सौ महिलाओं ने भाग लिया
यह भी पढ़ें: Bhiwani News : भिवानी के बस यार्ड में सफाई के दौरान कर्मचारी को हथियारों से भरा बैग मिला