(Bhiwani News) भिवानी। अतिरिक्त उपायुक्त हर्षित कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय डीआरडीए हॉल में बैठक आयोजित की गई। अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने हाल ही में आंगनवाड़ी केंद्रों में हुए मरम्मत कार्यों के बाद उत्पन्न बुनियादी ढांचे से संबंधित समस्याओं की समीक्षा की।
उन्होंने डब्ल्यूसीडीपीओ से मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद अनापत्ति प्रमाणपत्र, आंगनबाड़ी केंद्रों में पानी की आपूर्ति, आंगनबाड़ी केंद्रों में वर्षा जल संचयन संरचनाओं की स्थापना, आंगनवाड़ी कर्मचारियों और स्थानीय समुदायों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, सामुदायिक भवनों में शौचालय निर्माण और मरम्मत, पंचायत राज विभाग द्वारा नए शौचालय निर्माण और मरम्मत कार्यों की स्थिति बड़े जरूरी निर्देश दिए।
कार्य योजना के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए
इसके अलावा एडीसी ने शिक्षा विभाग के स्कूल परिसरों में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्रों में बाला पेंटिंग से जुड़े लंबित कार्यों को पूरा करने, रसोई निर्माण और मरम्मत के लिए फंड की स्थिति व 64 प्ले स्कूलों में मरम्मत कार्यों की प्रगति, कार्य योजना के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए।
एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने-अपने कार्यों को पूर्ण करेंगे और अगले चरण की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी विभागों को आपसी तालमेल कर कार्य करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल