Bhiwani News : श्रीश्री 1008 बाबा रूपनाथ आश्रम में दो दिवसीय सत्संग एवं भंडारा को लेकर बैठक आयोजित

0
49
श्रीश्री 1008 बाबा रूपनाथ आश्रम में दो दिवसीय सत्संग एवं भंडारा को लेकर बैठक आयोजित
श्रीश्री 1008 बाबा रूपनाथ आश्रम में दो दिवसीय सत्संग एवं भंडारा को लेकर बैठक आयोजित

(Bhiwani News) भिवानी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव दिनोद स्थित श्रीश्री 1008 बाबा रूपनाथ आश्रम में सत्संग एवं भंडारा कार्यक्रम श्रद्धापूर्वक आयोजित किया जाएगा। जिसमें दूर-दराज से साधु-संत एवं श्रद्धालुगण पहुंचेंगे। सत्संग एवं भंडारा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रविवार को डा. बीआर अंबेडकर यूथ संगठन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष पवन मेहरा के नेतृत्व में गांव दिनोद में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सत्संग एवं भंडारा कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

दो दिवसीय सत्संग एवं भंडारे को लेकर रूपरेखा की गई तैयार : पवन मेहरा

इस बारे में जानकारी देते हुए पवन मेहरा ने बताया कि 11 व 12 फरवरी को गांव दिनोद स्थित श्रीश्री 1008 बाबा रूपनाथ आश्रम में बाबा रूपनाथ जी का सत्संग एवं भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में दूर-दराज से साधु-संत एवं श्रद्धालुगण शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई, जिसमें सभी ने अपने-अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि बाबा रूपनाथ को लेकर गांव ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के लोगों में भी गहरी आस्था व श्रद्धा है।

उन्होंने कहा कि यहां पर जो भी श्रद्धालु बाबा के समक्ष अपनी मुराद रखता है, वह जरूर पूरी होती है। इसीलिए बाबा रूपनाथ आश्रम लोगों के लिए आस्था का विशेष केंद्र है। इस अवसर पर सनीपाल, जगदीश, राजकुमार, रोहताश, दलीप, जग्गू, विवेक आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Refurbished Laptop Under 15000 रुपये से कम में

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : एजुकेटिंग पेरेंट्स अबाउट एजुकेशन विषय से संबंधित वर्कशॉप का आयोजन