Bhiwani News : 5वीं एलीट महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मीना कुमारी ने जीता कांस्य

0
129
Meena Kumari won bronze in the 5th Elite Women's Boxing Championship
पदक विजेता खिलाड़ी मीना कुमारी।

(Bhiwani News) भिवानी। रोहतक के राजीव गांधी खेल परिसर स्थित साई सेंटर में 3 से 7 नवंबर तक आयोजित हुई चार दिवसीय राज्य स्तरीय 5वीं एलीट महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्थानीय चौ. धर्मराज जाखड़ स्पोर्ट्स एवं शिक्षा समिति देवनगर की महिला बॉक्सर मीना कुमारी ने 81 से अधिक किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। क्लब के सचिव कुलदीप जाखड़ ने बताया कि क्लब में पहुंचने पर मीना कुमारी का खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निगम कार्यालयों में लगे समाधान शिविरों में पहुंचीं 10 शिकायतें

यह भी पढ़ें: Charkhi dadari News : ना नगरपालिका ना ग्राम पंचायत, दो पाटों के बीच फंसी बाढड़ा हंसावास खुर्द की जनता