(Bhiwani News) भिवानी। धर्म की रक्षा के लिए साहिबजादे जोरावर सिंह व साहिबजादे फतेह सिंह के सर्वोच्च बलिदान को याद करने के लिए वीर बाल बलिदान दिवस मनाया जाता है। यह दिन हमें ना केवल उनके बलिदान से प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि बच्चों के चरित्र निर्माण और मानसिक विकास पर ध्यान केंद्रित करने का भी संदेश देता है, जिसके लिए बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत, स्थित और केंद्रित बनाना बहुत जरूरी है।
वीर बाल बलिदान दिवस पर बच्चों को ध्यान एवं योग की क्रियाएं करवाई गई
इसी उद्देश्य को लेकर युवा जागृति एवं जन कल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में बालयोगी महंत चरणदास महाराज के सानिध्य में आयोजित किए जा रहे ध्यान एवं योग पखवाड़े की कड़ी में शुक्रवार को वीर बाल बलिदान दिवस पर बच्चों को ध्यान एवं योग की क्रियाएं करवाई गई तथा नन्हे बालकों को साहिबजादे जोरावर सिंह व साहिबजादे फतेह सिंह के त्याग एवं बलिदान से रूबरू करवाया गया।
इस मौके पर मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने कहा कि बच्चों में राष्ट्र सेवा का भाव बचपन से ही पैदा करना चाहिए, ताकि वे बड़े होकर एक सभ्य नागरिक बन सकें तथा राष्ट्र की सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकें और इसके लिए जरूरी है कि वे शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ बने तथा उसके लिए ध्यान एवं योग सर्वोत्तम माध्यम है। ऐसे में प्रत्येक जन, विशेषकर युवाओं को ध्यान एवं योग क्रियाओं से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बीआरसीएम ज्ञानकुंज विद्यालय में वीर बाल दिवस पर निबंध और कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन