Bhiwani News : वैश्य इंटरनेशनल स्कूल भिवानी के छात्र मयंक यादव ने जीता सिल्वर मैडल

0
227
Mayank Yadav, student of Vaish International School, Bhiwani won silver medal
विद्यालय पहुंचने पर खिलाड़ी का स्वागत करते प्राचार्य करतार सिंह जाखड़।

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय वैश्य इंटरनेशनल विद्यालय के छात्र मयंक यादव ने 12वीं हरियाणा राज्य पेनकेक सिलाट चैंपियनशिप सिल्वर मेडल हासिल कर अपने विद्यालय, शिक्षक गण, माता-पिता व भिवानी शहर का नाम रोशन किया है। ध्यात्व हो की हरियाणा राज्य पेनकेक सिलाट चैंपियनशिप 2024-25 का आयोजन पलवल में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन में दिनाकं 20 जुलाई को किया गया था। प्रतियोगिता में प्री-टीन, प्री-जूनियर व जुनियर वर्ग में लडक़े व लड़कियों ने भाग लिया, जिसमे मयंक यादव ने प्री-जूनियर वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया। मयंक की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य डा. करतार सिंह जाखड़, विद्यालय के सपोर्ट कोच सुरेंद्र सिंह व सभी शिक्षको एवं शिक्षिकाओं ने मयंक को बधाई दी तथा शुभकामनाए देकर विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : पीजी कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन का आज अंतिम दिन

यह भी पढ़ें: Jind News : एनएचएम कर्मियों ने की पैन डाउन स्ट्राइक

 यह भी पढ़ें:Bhiwani News : जागरूकता व सावधानी से ही किया जा सकता है टीबी को नियंत्रित: डॉ . गौरव