Bhiwani News : रक्षाबंधन महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने पर मास्टर सतबीर रतेरा ने जताया मातृशक्ति का आभार

0
199
Master Satbir Ratera expressed his gratitude to the women power for making the Rakshabandhan Maha Sammelan historic
मास्टर सतबीर रतेरा

(Bhiwani News) भिवानी। कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा ने गत दिनों बवानीखेड़ा में आयोजित हुए रक्षाबंधन महासम्मेलन को हजारों की संख्या में पहुंचकर ऐतिहासिक बनाने के लिए हल्का बवानीखेड़ा की मातृशक्ति का आभार जताया है। मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान मेरी कलाईयों पर बंधी इन हजारों राखियों ने जो विश्वास और आशीर्वाद अपने इस भाई पर जताया है, वह आजीवन उसके लिए आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि हल्का बवानीखेड़ा की किसी भी माता, किसी बहन या बेटी को अब घबराने की जरूरत नहीं है, मास्टर सतबीर रतेरा हमेशा उनके सुख-दुख में साथ खड़ा मिलेगा और उनकी लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने कहा कि हजारों की तादाद में सम्मेलन में पहुंची मेरी मातृशक्ति को देखकर निश्चित रूप से मुझे विश्वास हो गया है कि बवानीखेड़ा में परिवर्तन की लहर दौड़ चुकी है। मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि इस महासम्मेलन का आयोजन मातृशक्ति के अधिकारों और उनके सशक्तिकरण पर चर्चा करने के लिए किया गया था। हमारी यह जिम्मेदारी है कि महिलाओं को उनके अधिकार मिलें और वे समाज के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा सकें। इस दौरान मास्टर सतबीर रतेरा ने विधानसभा चुनाव में महिलाओं के लिए रखे गए संकल्पों को बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर मातृशक्ति के लिए 500 रुपए सिलेंडर, पक्के मकान बनाकर देना, प्रतिमाह आर्थिक सहायता, विधवा माता-बहनों के लिए 6000 रुपये पेंशन, पढ़ने वाली बेटियों के लिए स्कूटी, लैपटॉप और वजीफा राशि नए सिरे से दोबारा लागू करेंगे, सभी बहन-बेटियों के लिए सिलाई सेंटर, ब्यूटी पार्लर जैसे स्वावलंबी योजनाऐं लागू करके उनके लिए घर बैठे रोजगार की व्यवस्था की जाएगी।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News :छात्रों ने एंटी रैगिंग को लेकर लिखे स्लोगन