Bhiwani News : समाज के समानता व बराबरी के लिए करें प्रयास, जरूरतमंद की सहायता परमार्थ का कार्य: एसडीएम

0
93
Bhiwani News : समाज के समानता व बराबरी के लिए करें प्रयास, जरूरतमंद की सहायता परमार्थ का कार्य: एसडीएम
खुशियों की दीवार पर खुशियां बांटते एसडीएम मनोज दलाल।
  • खुशियों की दीवार पर जरूरतमंदों को खुशियां बांटने पहुंचे एसडीएम

(Bhiwani News) लोहारू। एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि जरूरतमंद लोगों का सहयोग करना परमार्थ का काम है, हमें समाज के जरूरतमंद वर्ग के सहयोग के लिए तैयार रहना चाहिए। एसडीएम मनोज कुमार दलाल अनाजमंडी में प्रयास एक कोशिश सामाजिक संगठन द्वारा सजाई गई खुशियों की दीवार पर जरूरतमंदों को खुशियां बांटने पहुंचे थे।

प्रयास एक कोशिश सामाजिक संगठन सामाजिक गतिविधियों में नए आयाम स्थापित कर रही

उन्होंने कहा कि समाज के लोगो को समानता व बराबरी के लिए प्रयास करने चाहिए और इस प्रकार का कार्य कर रही संस्थाओं व व्यक्तियों को प्रोत्साहित करना चाहिए। प्रयास एक कोशिश सामाजिक संगठन सामाजिक गतिविधियों में नए आयाम स्थापित कर रही है।

खुशियों की दीवार पर पहुंचने पर डॉ. उमेद जांगिड़, संजय खंडेलवाल, अजय दहिया, रिंकू कुमार, रामपाल नकीपुर ने उनका फूलमालाओं द्वारा स्वागत किया। इस दौरान स्टेट अवॉर्डी श्यामसुंदर सांगवान, अमित वालिया, रिंकू जांगिड़, नवनीत शर्मा ने खुशियों की दीवार पर जरूरतमंदों को खुशियां बांटी।

प्रयास एक कोशिश सामाजिक संगठन के संस्थापक मा पवन स्वामी, डॉ. उमेद जांगिड़, रविंद्र कसवां, शशि जैन ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए खुशियों की दीवार पर घरों में रखा आवश्यकता से अधिक सामान, गर्म कपड़े, जूते आदि भेंट करने का आग्रह किया ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो सके। आज खुशियों की दीवार पर रामभगत सोलंकी, सुरेश भोडूका, ग्राम सचिव ममता, ग्राम सचिव गौरव और विकास ने अपना सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : स्वच्छता को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं लोग: धर्मपाल