Bhiwani News : महावीर सिंह मीणा रेलवे स्टेशन अधीक्षक पद से हुए सेवानिवृत, स्टाफ सदस्यों ने दी विदाई

0
83
Bhiwani News : महावीर सिंह मीणा रेलवे स्टेशन अधीक्षक पद से हुए सेवानिवृत, स्टाफ सदस्यों ने दी विदाई
स्टेशन अधीक्षक महावीर सिंह मीणा को विदाई देते हुए कर्मचारी।

(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय रेलवे स्टेशन अधीक्षक महावीर सिंह मीणा लोहारू से 40 वर्ष की सेवा उपरांत सोमवार को सेवानिवृत हो गए। इस मौके पर स्टाफ सदस्यों व शहर के गणमान्य लोगों ने उनको सम्मान सूचक पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया और गाजे बाजे के साथ उनको घर तक छोड़ा गया।

उल्लेखनीय है कि महावीर सिंह मीणा ने आसलवास जिला चूरू से अपनी सेवाएं आरंभ की सोमवार को लोहारू स्टेशन अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। आरपीएफ, जीआरपी पुलिस तथा रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि महावीर सिंह मीणा अपने कर्तव्य के निष्ठावान रहे हैं। जहां भी रहे उन्होंने एक नजर में सभी को अपना बना लिया।

दूसरी पारी की शुरुआत

उन्होंने कहा कि जीवन का एक पड़ाव सेवानिवृत्ति पर समाप्त हो गया अब उनकी दूसरी पारी की शुरुआत हुई है जिसको वह समाज सेवा के लिए लगाने का काम करेंगे। इस अवसर पर संतोष देवी, ताराचंद मीणा, राम सिंह मीणा, रमन मीणा, जतन सिंह मीणा, जतन सिंह मीणा, मदन सिंह, सुरेंद्र, संदीप, विजय सिंह शेखावत, जसवंत सेन आरपीएफ, एसआई पूनम सैनी, राजबाला, विनोद कुमार, सरिता, जॉनी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : गांव गोठड़ा के डॉ. जसबीर वर्मा ने सर्जरी में पीजी कर किया क्षेत्र का नाम रोशन