Bhiwani News : महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट ने विद्यार्थियों को किया पटाखा रहित दीपावली मनाने के लिए प्रेरित

0
26
Mahatma Jyotiba Phule Charitable Trust inspires students to celebrate Diwali without crackers
विद्यार्थियों को पटाखा रहित दीवाली मनाने की शपथ दिलाते समाजसेवी।
  • पटाखा रहित दीवाली मनाकर पर्यावरण में प्रदूषण का स्तर किया जा सकता है कम : रमेश सैनी

(Bhiwani News) भिवानी। दीपावली दीपों एवं खुशियों का पर्व है, जिसे समाज की भाईचारे व एकता को बढ़ाने के रूप में देखना चाहिए, लेकिन दीपावली पर्व पर हर वर्ष पटाखों के अत्याधिक उपयोग से वायु और ध्वनि प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है, जो हमारे स्वास्थ्य, पर्यावण व जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करता है। ऐसे में पटाखा रहित दीवाली मनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट एवं महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा सोमवार को जिला के गांव दुल्हेड़ी स्थित राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी रघुबीर सैनी तथा मंच का संचालन मास्टर सुरेश कुमार ने किया। इस मौके पर महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी ने कहा कि प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाकर पर्यावरण में घुलने वाली प्रदूषण की मात्रा को कम कर सकते है, जो कि समस्त मानव जाति के लिए लाभदायक साबित होगी। उन्होंने कहा कि दीपावली पर जलने वाले पटाखे ना केवल पर्यावरण, बल्कि मानव स्वास्थ्य के भी बेहतद खतरनाक है। ऐसे में नागरिकों को चाहिए कि वे पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए दीपों के त्यौहार दीपावली को दीप जलाकर, मिठाई बांटकर व पौधारोपण कर मनाएं। इस अवसर पर पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने कहा कि इस प्रकार की पहल से समाज में जागरूकता बढ़ेगी और एक स्वस्थ और खुशहाल दीपावली मनाने का मार्ग प्रशस्त होगा।

यह भी पढ़ें :  Bhiwani News : भारत विकास परिषद शहीद मदनलाल ढींगरा शाखा द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजन