• भारतीय सभ्यता और संस्कृति की अमूल्य धरोहर रहेंगे महर्षि वाल्मीकि : चरणदास महाराज

(Bhiwani News) भिवानी। युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले धर्मार्थ ट्रस्ट के सहयोग से वीरवार को स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में महर्षि वाल्मीकि की जयंती उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कालका से दिनेश सरदाना व रोजी सरदाना ने शिरकत की तथा अध्यक्षता महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी ने की।

कार्यक्रम में सान्निध्य मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज का रहा। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता की दिशा में कार्य करने तथा नशा ना करने की शपथ ली। इस मौके पर बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि एक महान संत होने के साथ ही रामायणकालीन होने के कारण उन्हें विशेष आदर के साथ देखा जाता है। उन्होंने कहा कि मानवता के लिए अपने संदेशों के माध्यम से महर्षि वाल्मीकि युगों-युगों तक भारतीय सभ्यता और संस्कृति की अमूल्य धरोहर बने रहेंगे।

इस मौके पर महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी ने कहा कि देश के महापुरुषों ने हमेशा सत्य एवं सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। ऐसे में हमें भी महापुरूषों की जयंती या पुण्यतिथि पर नशे सहित अन्य सामाजिक बुराइयों को छोड़कर उनके दिखाए मार्ग पर चलने का प्रण लेना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : मुख्यमंत्री नायब सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में भिवानी जिला का भी रहा प्रतिनिधित्व : उपायुक्त महावीर कौशिक