Bhiwani News : जीवन में संघर्ष की प्रेरणा देता है महाराणा प्रताप का जीवन : डॉ . राजू मेहरा जताई

0
62
Bhiwani News : जीवन में संघर्ष की प्रेरणा देता है महाराणा प्रताप का जीवन : डॉ . राजू मेहरा जताई
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप व शहीद लाला हुकमचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित करते गणमान्य लोग।
  • वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि व शहीद लाला हुकुमचंद के शहीदी दिवस पर किया नमन

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय नई अनाज मंडी स्थित अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद के कार्यालय में रविवार को वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम की मूरत महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि एवं 1857 की क्रांति के अमर शहीद लाला हुकमचंद जैन का शहीदी दिवस मनाया गया।

समाज व देश की तरक्की में सकारात्मक योगदान देने का प्रण लिया

इस मौके पर दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्र उत्थान में इनके द्वारा किए गए कार्यो को याद किया तथा इनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज व देश की तरक्की में सकारात्मक योगदान देने का प्रण लिया। इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय महासचिव, सलाहकार समिति के सदस्य व राज्य आयुक्त मानवाधिकार डा. राजू मेहरा जताई ने कहा कि साहस और पराक्रम के लिए विख्यात महाराणा प्रताप के जीवन से हमेशा संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है।

महाराणा प्रताप राष्ट्रपुरुष है। वे स्वतंत्रता संघर्ष व मान-सम्मान के प्रतीक है। उन्होंने अपने जीवन में हल्दी घाटी के साथ देश का मान बढ़ाने का कार्य किया। हल्दीघाटी की लड़ाई में उन्होंने मुगलों के छक्के छुड़ा दिए थे। वे अपने जीवन में कभी कोई युद्ध नहीं हारे। डा. राजू मेहरा जताई ने कहा कि देश की आजादी में हजारों देशभक्तों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।

जिसमें सैंकड़ों देशभक्तों को अपना बलिदान देना पड़ा। जिसमें अमर शहीद लाला हुकमचंद का भी नाम आता है, जिन्होंने अंग्रेजी शासन के खिलाफ अपनी आवाज उठाई और देशभक्त युवाओं को संगठित कर संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक देशवासी देश के शहीद सैनिकों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग की बदौलत खुली हवा में सांस ले रहा है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : जिद व जूनून के दम पर नीतू घणघस ने हौसलों से भरी सफलता की उड़ान : इंदु परमार