Bhiwani News : महापंचायत ने प्रदेश कांग्रेस के समक्ष उठाई पूर्व जिला पार्षद रेणू बाला को बवानीखेड़ा से उम्मीदवार घोषित करने की मांग

0
107
Mahapanchayat raised the demand before the state Congress to declare former district councilor Renu Bala as the candidate from Bawanikheda
पूर्व जिला पार्षद रेणु बाला के नेतृत्व में सांसद से मिलते महापंचायत सदस्य।

(Bhiwani News) भिवानी। बीते दिनों बवानीखेड़ा शहर में एक महापंचायत का आयोजन किया गया था। जिसमें सर्वसम्मति से शहर से कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित करने की मांग की गई। जिसके बाद पूर्व जिला पार्षद रेणू बाला के नेतृत्व में महापंचायत के सदस्य सहित हल्के के सरपंच, ब्लाक समिति व गणमान्य व्यक्तियों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान से दिल्ली में मिले। इस मौके पर महापंचायत सदस्यों ने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व को अवगत करवाया कि बवानीखेड़ा शहर की आबादी करीबन 20 हजार की है, लेकिन आज तक बवानीखेड़ा शहर से तथा किसी महिला उम्मीदवार को टिकट नहीं गई है। जिसके चलते आज भी बवानीखेड़ा से महिलाओं की राजनीति में भागीदारी कम है।

उन्होंने कहा कि रेणुबाला पूर्व जिला पार्षद है तथा कांग्रेस एससी सैल की प्रदेश सचिव भी है। ऐसे में यदि कांग्रेस बवानीखेड़ा से रेणुबाला को उम्मीदवार घोषित करती है तो कांग्रेस यहां से अपनी जीत सुनिश्चित कर सकती है। इसके साथ ही कांग्रेस राजनीति में महिलाओं की भागीदारी को भी बढ़ा सकती है। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने महापंचायत सदस्यों को कहा कि कांग्रेस हर वर्ग के उत्थान के साथ-साथ राजनीति में महिलाओं की भगाीदारी सुनिश्चित करने को लेकर गंभीर है। ऐसे में वे महापंचायत सदस्यों को आश्वासन देते है कि महापंचायत के तर्क पर जरूर विचार किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : श्रीराम कथा के पांच दिन किया श्रीराम जन्म की कथा का वर्णन