(Bhiwani News ) भिवानी। भिवानी के तोशाम हल्के के 106 गांव के मौजिज लोगों, नौजवानों, किसान, मजदूर व महिलाओं की जातीय महापंचायत का आयोजन रविवार को गांव देवराला में कम्युनिटी हाल में हुआ। जिसकी अध्यक्षता सर्वजातीय 7 सदसीय अध्यक्ष मंडल जगदीश यादव हेतमपुरा, गुलाब सिंह दांग, बीरसिंह दुल्हेड़ी, सुरत सिंह मलिक जुई, ओमप्रकाश जोगी मंढ़ान, अमित शर्मा पोहकरवास व अमरचंद पहलवान देवराला ने संयुक्त रूप से किया। मंच संचालन कुलदीप पटौदी व संदीप लाला देवराला ने संयुक्त रूप से किया। महापंचायत ने एक स्वर से भाजपा को हराने व उसके लिए हल्के के लोकप्रिय व जनहित उम्मीदवार को विपक्षी गठबंधन मैदान में लाने, पंचायत ने 11 सदस्यी कमेटी बनाकर इंडिया गठबंधन व कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व को जनता की भावना से अवगत कराने का निर्णय लिया। महापंचायत में अपनी बात रखते हुए विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि आज देश में राजग सरकार जो दोबारा 18वीं लोक सभा चुनाव में चुनकर आई है। वह वही जनविरोधी नीतियां लागू कर रही है जो किसान, मजदूर व आम जनता विरोधी है।
यह भी पढ़ें: Jind News : 150 लाख से बढ़ेगी अर्बन एरिया पॉवर हाउस की पावर
यह भी पढ़ें: Jind News : रामकली में महिला ने प्रेमी और बेटे के साथ मिल की पति की हत्या
यह भी पढ़ें: Panipat News : हर मरीज को डिस्चार्ज के बाद दिया जाएगा एक पौधा