Bhiwani News : टिकट कटने की संभावनाओं के बीच रामकिशन फौजी के निवास पर बवानीखेड़ा हल्के की महापंचायत

0
253
Mahapanchayat of Bawanikheda constituency at the residence of Ram Kishan Fauji
महापंचायत को संबोधित करते युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास कुमार।

(Bhiwani News) भिवानी। विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा टिकटों के वितरण के बाद जहां टिकट मिलने से नाराज लोग पार्टी की मुखलाफ कर रहे है, वही जिनकी टिकटें अभी पैंडिंग है, उन्हें भी कटने का डर सता रहा है। जिसके चलते पार्टी हाईकमान पर दबाव बनाने के लिए ये टिकटार्थी अपने कार्यकर्ताओं को लामबंद कर दिल्ली कूच करने का प्लान बना रहे है। भिवानी जिला के बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सीपीएस व तीन बार के विधायक रामकिशन फौजी की टिकट फंसने की चर्चाओं के बीच आज उनके निवास पर उनके बेटे व युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास कुमार व उनके कार्यकर्ताओं ने पंचायत का आयोजन कर 8 सितंबर को दिल्ली कूच करने की चेतावनी दी है।

फौजी के कार्यकर्ता अपना भोजन, बिस्तर साथ लेकर टिकट मिलने तक दिल्ली में डालेंगे डेरा : विकास

बवानीखेड़ा हलके के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच रामकिशन फौजी के बेटे ने कहा कि 8 सितंबर को दिल्ली चलकर पार्टी हाईकमान पर रामकिशन फौजी को टिकट दिए जाने की मांग प्रमुखता से रखी जाएगी। इसके लिए उन्होंने कहा कि बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से सोशल मीडिया के माध्यम से यह पता चला है कि यहां से बाहरी उम्मीदवार के रूप में प्रदीप नरवाल को टिकट दी जा सकती है। ऐसे में रामकिशन फौजी तीन बार के विधायक है तथा उन्होंने बहुत ही कम अंतर से दो बार हार हुई है। वह भी उस समय जब भाजपा की लहर थी। ऐसे में रामकिशन फौजी के पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए उनकी टिकट पर संशय होना कार्यकर्ताओं के बीच रोष का विषय है। ऐसे में कल दिल्ली कूच करने का प्लान बनाया गया है। सभी कार्यकर्ता अपने भोजन, वस्त्र व रहने की व्यवस्था के साथ दिल्ली कूच करेंगे तथा दिल्ली पार्टी हाईकमान से रामकिशन फौजी के लिए टिकट लेकर ही वापिस लौटेंगे।