Bhiwani News : हवन एवं भंडारे के साथ हुआ मद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन

0
206
Mad Bhagwat Katha Gyan Yagna concluded with Havan and Bhandara
भागवत कथा के समापन पर पहुंचे अतिथिगण।

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय कमला नगर स्थित श्रीराम मंदिर में कमला नगर वासियों के सहयोग से जारी संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ का समापन हवन एवं भंडारे के साथ हुआ। इस दौरान श्रीमद् भागवत का रसपान पाने के लिए भक्तों का सैलाब कथा स्थल पर उमड़ पड़ा। यह जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद प्रवीण चावला ने बताया कि कथा के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक घनश्याम एवं अति विशिष्ट के तौर पर नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवान प्रताप ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्री श्री 108 सतगुरु राधिका दास जी एवं श्री श्री 108 सतगुरु सदानंद जी महाराज के आशीर्वाद से किया गया,

मनुष्य को भगवान से जोडक़र जीवन को दिव्यता और पवित्रता से भरती है भागवत कथा : विधायक

जिसमें अनिल प्रणामी महाराज द्वारा कथा का वाचन किया गया। भागवत कथा के समापन पर कथा व्यास अनिल प्रणामी महाराज ने कृष्ण-सुदामा की मित्रता का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि मित्रता कैसे निभाई जाए, यह भगवान श्रीकृष्ण से समझ सकते हैं। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए अनिल प्रणामी महाराज ने कहा कि सात दिनों तक भागवत कथा का श्रवण करने से मनुष्य का उद्धार हो जाता है तथा कथा का आयोजन करवाने वाले भी पुण्य के भागी होते है। विधायक घनश्याम सर्राफ व नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने कहा कि भागवत कथा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह एक आध्यात्मिक अनुभव है। यह मनुष्य को भगवान से जोडक़र उसके जीवन को दिव्यता और पवित्रता से भर देती है। इसे सुनना और उसका पालन करना हर व्यक्ति के जीवन को सार्थक बनाता है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत