• समाज को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाता है चिकित्सक समाज : विधायक घनश्याम सर्राफ

(Bhiwani News) भिवानी। धनवंतरी दिवस (आयुर्वेद दिवस) की पूर्व संध्या पर नेशनल इंटीग्रेटेड मैडिकल एसोसिएशन (नीमा) की भिवानी जिला शाखा द्वारा स्थानीय एक निजी बैंक्वेट हॉल में भगवान धन्वंतरि पूजन व दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ उपस्थित हुए। विधायक ने भगवान धन्वंतरि के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पूज-अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। हरियाणा कला परिषद से जुड़े हेमंत सैनी की टीम ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नीमा हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष डा. आरबी गोयल ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि को डा. आरबी गोयल ने स्मृति चिह्न व डा. विनोद अंचल व डा. नरेंद्र शर्मा ने शाल भेट कर सम्मानित किया। समारोह में जिलाभर से 100 से भी अधिक चिकित्सक उपस्थित थे। नीमा भिवानी जिला अध्यक्ष डा. राजेश शर्मा ने कहा कि भगवान धन्वंतरि आयुर्वेद के प्रवर्तक है। धन्वंतरि ने रोग निदान व वैध चिंतामणि जैसी पुस्तक लिखी, उसी समय से योग व आयुर्वेद का उल्लेख चल रहा है। धन्वंतरि को आरोग्य प्रदान करने वाला देवता माना गया है। इस दिन जो इनकी पूजा करता है वह व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है। भगवान धन्वंतरि सभी चिकित्सा पद्धतिओ जनक है। मुख्य अतिथि घनश्याम सर्राफ ने कहा कि सरकार भी हर व्यक्ति को सस्ती से सस्ती में उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : श्रीलंका के कोलंबो में पीसीसीएआई व डीसीसीआई द्वारा फिजिकल डिसेबल वल्र्ड क्रिकेट चैंपियनशिप का होाग आयोजन : लोहिया