• मशीन से एक साथ 72 मरीजों के करीब 500 रोगों की हो सकेगी जांच

(Bhiwani News) लोहारू। नगर स्थित उप नागरिक अस्पताल की प्रयोगशाला को मरीजों की विभिन्न बीमारियों की जांच के लिए फुली ऑटोमेटिक बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन को इंस्टॉल कर दिया गया है तथा अब एक साथ 72 रोगियों की लगभग 500 बीमारियों का टेस्ट एक साथ किया जा सकेगा। ऐसे में मरीजों को प्राइवेट लैब में करवाए जाने वाले लैब टेस्ट के भारी भरकम खर्च से निजात मिलने के साथ-साथ समय व धन की भी बचत होगी।

मशीन की कीमत करीब 38 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही

उप नागरिक अस्पताल में फुली ऑटोमेटिक बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर का डैमो कार्य भी विशेषज्ञों की टीम द्वारा पूरा किया जा चुका है तथा अब विभाग द्वारा एनालाइजर के रिजेंटस उपलब्ध करवाने के बाद यह मशीन काम करना शुरू कर देगी। इस मशीन की कीमत करीब 38 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।

विदित रहे कि फुली ऑटोमेटिक बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर की सुविधा केवल जिला अस्पताल भिवानी में ही उपलब्ध है परंतु अब लोहारू के उप नागरिक अस्पताल में भी यह एनालाइजर उपलब्ध होने से मरीज की सीबीसी, शुगर, यूरिया, एलएफटी, केएफटी, लीवर, किडनी, शुगर, पीलिया व लिक्विड प्रोफाइल कोलेस्ट्रॉल संबंधित जांच सहित लिक्विड प्रोफाइल में सभी टेस्ट आदि जैसे अनेक प्रकार के टेस्ट एक ही बार में किए जा सकते हैं।

ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को मिलेगी राहत:-

उल्लेखनीय है कि किसी भी प्रकार की बीमारियों की पहचान के लिए चिकित्सक सबसे पहले मरीज की आवश्यक जांच करवाते हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही मरीज का उपचार शुरू करते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के अस्पताल में यह मशीन नहीं होने से ग्रामीण रोगियों को निजी अस्पतालों या भिवानी जिला मुख्यालय के अस्पताल में जाना पड़ता था।

निजी अस्पतालों में जांच के नाम पर लोगों से हजारों रुपये ले लेते हैं। वहीं जिला अस्पताल में अत्यधिक भीड़ के कारण मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती थी। लोहारू के अस्पताल में यह मशीन शुरू होने के बाद मरीजों को राहत मिलने की पूरी संभावना है। इससे उनके समय व पैसे की भी बचत होगी।

क्या कहते है अधिकारी:-

कार्यवाहक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि विभाग द्वारा उप नागरिक अस्पताल में फुली ऑटोमेटिक बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन को इंस्टॉल करवा दिया गया है। मशीन के रिजेंटस मिलने के बाद मशीन को चालू कर दिया जाएगा। इससे मरीजों को फायदा मिलेगा तथा उनके समय व धन की भी बचत होगी।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : हरियाणा के बजट से गरीबों, किसानों, सड़कों, तालाबों, गांवों के विकास को मिलेगी तेज रफ्तार: पूर्व वित मंत्री जेपी दलाल