Bhiwani News : लोहारू एसडीएच सहित तीन पीएचसी व 9 हेल्थ वेलनेस सेंटरों को मिलेगा कायाकल्प अवार्ड

0
58
Bhiwani News : लोहारू एसडीएच सहित तीन पीएचसी व 9 हेल्थ वेलनेस सेंटरों को मिलेगा कायाकल्प अवार्ड
लोहारू का सरकारी अस्पताल।
  • लोहारू एसडीएच को लगातार चौथी बार मिला कायाकल्प अवार्ड

(Bhiwani News) लोहारू। सिविल सर्जन डा. रघुबीर सिंह शांडिल्य के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य संस्थाओं में मरीजों के हित में प्रदान की जा रही सुविधाओं, चिकित्सा सेवाओं व बेहतर प्रबंधन के लिए लोहारू उप नागरिक अस्पताल को लगातार चौथी बार कायाकल्प अवार्ड 2024-25 के लिए चुना गया है।

लोहारू उप नागरिक अस्पताल को पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये प्रदान किए जाऐंगे

हरियाणा स्टेट हेल्थ रिसोर्स सेंटर पंचकूला द्वारा कायाकल्प अवार्ड के तहत लोहारू उप नागरिक अस्पताल को पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये प्रदान किए जाऐंगे। वहीं लोहारू सीएचसी के अधीन सोहासडा पीएचसी को जिले में प्रथम रैंक के साथ एक लाख रूपये, ढिग़ावा व नकीपुर पीएचसी को 50-50 हजार रूपये पुरस्कार राशि के रूप में दी जाएगी। वहीं लोहारू के अधीन कार्यरत 9 आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेल्थ वेलनेस सेंटरों को भी कायाकल्प पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।

चयनित हेल्थ वेलनेस सेंटरों को 25-25 हजार रुपये पुरस्कार राशि के रूप में मिलेंगे

इन हेल्थ वेलनेस सेंटरों में गागड़वास, सिंघानी, बुढेड़ा, सुरपुरा खुर्द, मिठ्ठी, गोकुलपुरा, चैहड़ कलां, नूनसर व सिरसी शामिल है। गागड़वास के हेल्थ वेलनेस सेंटर को जिलेभर में प्रथम रैंक मिली है तथा गागड़वास को एक लाख जबकि अन्य चयनित हेल्थ वेलनेस सेंटरों को 25-25 हजार रुपये पुरस्कार राशि के रूप में मिलेंगे। लोहारू एसडीएच व अधीनस्थ संस्थाओं का कायाकल्प अवार्ड के लिए चयन किए जाने पर स्टाफ सदस्यों में खुशी का माहौल है।

एसडीएच प्रभारी एसएमओ डा. गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग की कायाकल्प योजना के तहत विभाग की टीम द्वारा प्रदेशभर के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में मरीजों के हित में प्रदान की जा रही सुविधाएं चिकित्सा सेवाएं व प्रबंधन का बारीकी से अवलोकन किया जाता है तथा उसी के आधार पर कायाकल्प अवार्ड प्रदान किए जाते है। उन्होंने इसका श्रेय स्टाफ सदस्यों को दिया है।

क्या है कायाकल्प अवार्ड

केंद्र सरकार के राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम (एनक्यूएपी) के तहत कायाकल्प योजना में स्वास्थ्य विभाग की टीम सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं के साथ बुनियादी रखरखाव, सफाई, जैव-चिकित्सा अपशिष्ट के निपटान के साथ स्वच्छता का जायजा लेकर रैंकिंग जारी करती है।

इसमें जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल के साथ-साथ एसडीएच, सीएचसी, पीएचसी व आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेल्थ वेलनेस सेंटरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधा के साथ प्रबंधन और अन्य मापदंडों के आधार पर रैंकिंग दी जाती है तथा कायाकल्प अवार्ड के रूप में प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है।

क्या कहते है अधिकारी

डा. गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि लोहारू एसडीएच को लगातार चौथी बार कायाकल्प अवार्ड मिलना क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का विषय है। उनका प्रयास है कि संस्था में आने वाले मरीजों को सरकार व विभाग के निर्देशानुसार बेहतर चिकित्सा सुविधाएं व सेवाएं मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है।

संस्था को पुरस्कार मिलने से प्रोत्साहन मिलेगा तथा भविष्य में भी मरीजों के हित में और अधिक सुविधाएं व व्यवस्था कायम की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Jind News : जल चौपाल में उठी अवैध कनैक्शन काटने की मांग