(Bhiwani News) भिवानी। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय भिवानी की तरफ से स्थानीय दादरी गेट स्थित बैंक की शाखा में मिशन जुलाई-2024 के अंतर्गत ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक संदीप कुमार ने की। जिसमें बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक पुष्पा यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में उपभोक्ताओं को बैंक की विभिन्न ऋण स्कीमों के प्रति जागरूक किया गया।

22 करोड़ रूपये के ऋण स्वीकृत पत्र ग्राहकों को किए गए वितरित

कार्यक्रम में बैंक की तरफ से कुल 20 करोड़ के लक्ष्य को भी पार करके लगभग 22 करोड़ रूपये के ऋण स्वीकृत पत्र ग्राहकों को वितरित किए गए। कार्यक्रम को मुख्य प्रबंधक अंकुर पुनिया, जनमेंद्र, हितेश, किरण ने संबोधित करते हुए बैंक की विभिन्न लोन व सामाजिक स्कीमों के बारे में बताया।

समाज की आर्थिक दशा को सुधारने में बरसो से एक मजबूत भूमिका निभाते आ रहे है बैंक : पुष्पा यादव

क्षेत्रीय प्रबंधक पुष्पा यादव ने कहा कि बैंक किसानों को केसीसी के अतिरिक्त उनके आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कृषि भूमि की खरीद, ट्रैक्टर व कृषि के औजार की खरीद, डेयरी, सिंचाई, जैविक खेती, जल संरक्षण की योजनाओं के बारे में बताया। ऐसी योजनाओं के अंतर्गत किसान बैंक से बहुत आसानी व शीघ्रता से कम ब्याज व लंबी अवधि के लिए लोन प्राप्त कर सकते है। उन्होंने छोटे उद्यमों जैसे हस्तशिल्प, कढ़ाई, फर्नीचर निर्माण, खिलौना निर्माण, चमड़ा उत्पाद, क्लीनिक, होटल, रेस्टोरेंट, ब्यूटी पार्लर, वाहन मरम्मत, खुदरा व ग्रामीण भंडारण, शीतग्रज व पीएमईजीपी के तहत सभी प्रकार के एमएसएमई कार्यो के लिए बैंक द्वारा तुरंत अधिक से अधिक ऋण प्रदान करने का आश्वासन दिया।
पुष्पा यादव ने बैंक उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैंक समाज की आर्थिक दशा को सुधारने में बरसो से एक मजबूत भूमिका निभाते आ रहे है। हर नागरिक को बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कृषि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और 60 फीसदी ग्रामीण जनसंख्या की आजीविका खेती से ही चलती है। उन्होंने कहा कि बैंक के इस ग्राफ संपर्क अभियान का मूल उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था में अपनी सहभागिता को और अधिक सुढढ़़ करना है।

यह भी पढ़ें: Mahindergarh News : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में एक पौधा अपनी मां के नाम कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण

 यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : महिला बाल विकास विभाग की खंड स्तरीय स्पर्धा में खंड की दो सौ महिलाओं ने भाग लिया

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : भिवानी के बस यार्ड में सफाई के दौरान कर्मचारी को हथियारों से भरा बैग मिला