(Bhiwani News) भिवानी। कुसुंभी मोड़ स्थित लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल देवसर में मंगलवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ लिटिल वंडर कार्निवल समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रूप में वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डा. संजय गोयल ने की व आदर्श महिला महाविद्यालय की रिटायर्ड प्रो. डा. इन्दु शर्मा व वैश्य महाविद्यालय की प्रो. डा. सीमा बंसल विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
विद्यालय के एम.डी. पवन गोयल, भावना गोयल व प्रबंधक सतीश गोयल ने बताया कि विद्यार्थियों में आत्म विश्वास व उनकी उत्कृष्ठ प्रतिभा को उजागर करने के लिए समय-समय पर विद्यालय में इस प्रकार के आयोजन करवाये जाते रहते है, जिससे विद्यार्थियों का चहुमुखी विकास हो सके।
आकर्षक परिधानों में रैंप वाक कर अपने कॉन्फिडेंस का परिचय दिया
निदेशक राहुल गोयल व मेघा जैन ने बच्चों की परफोरमेंस के बारे में बताते हुए कहा कि फैशन-शो प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षा के नन्हे मुन्हे बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ आकर्षक परिधानों में रैंप वाक कर अपने कॉन्फिडेंस का परिचय दिया। एलकेजी व यूकेजी कक्षा के मासूम बच्चों ने अपनी उदभुत प्रभिभा का प्रदर्शन करते हुए फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिता में समाज के विभिन्न चरित्रों का चित्रण किया।
नर्सरी कक्षा की नमिशा, सानवी, हर्ष व आयान ने प्रथम स्थान व भविष्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आठवी की छात्राओं साक्षी, दिपिका, हंशिका, वंशिका, भावना, हिमांशी, तमन्ना, सुनिधि ने पिंगा मराठी लोकनृत्य व कक्षा पांचवी की मानसी, भावना, यंशिका, तन्नु, संध्या, तनवी, मुक्ती, तमन्ना, भारती, जया व देविका ने रेट्रो थीमस पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर समारोह की गरिमा को और अधिक बढाया।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : डायल-112 एप व महिला सुरक्षा जागरूकता विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन