Bhiwani News : शिवमय हुई छोटी काशी भिवानी, गूंजी बम-बम भोले के जयकारों से

0
110
Little Kashi Bhiwani was filled with Shiva, echoed with the chants of Bam-Bam Bhole
जलाभिषेक के लिए लगी शिव भक्तों की लंबी कतारें।
  • भिवानी के विभिन्न शिव मंदिरों में अलसुबह से लगी लंबी लंबी कतारें

(Bhiwani News ) भिवानी। छोटी काशी भिवानी में शिवरात्रि पर शनिवार को सुबह से मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। शिव भक्तों ने नाच-गाकर भोले के अनेक छोटे बड़े मंदिरो में जलाभिषेक किया और मन्नतें मांगी। बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए शिव भक्तों ने श्रद्धा एवं उल्लास से यह पर्व मनाया। वहीं  भिवानी में अल सुबह हल्की बारिश आने के कारण इंद्रदेव ने भगवान शिव जलाभिषेक किया। भिवानी जिसे छोटी काशी भी कहा जाता है में शिवरात्रि का पर्व श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के निर्देश अनुसार पुलिस की तैनाती की गई

शिवभक्तों द्वारा शिव का जलाभिषेक किया जा रहा है एवं शिवभक्तों द्वारा हरिद्वार से लाई गई कांवड़ें भी चढ़ाई जा रही हैं। भक्तों का कहना है कि शिव उनकी मुरादें पूरी करते है। इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के निर्देश अनुसार पुलिस की तैनाती की गई, ताकि सुरक्षा व्यवस्था ना बिगड़े। श्रद्धालुओं ने देश मे अमन चैन व शांति की मुरादें मांगी व पर्यावरण संरक्षण व जल बचाने की अपील भी की। भिवानी के जोगीवाला शिव मंदिर के महंत वेदनाथ महाराज व जहरगिरी आश्रम के श्रीमहंत डा. अशोक गिरी ने बताया  कि सावन के माह में भगवान शिव की विशेष कृपा होती है। यह मंदिर छोटी काशी भिवानी का सबसे प्राचीन मंदिर है। यहां सभी श्रद्धालुओं की मुरादें पूरी होती है। उनका कहना है कि सावन के महीने में कांवड़ लाने से भगवान प्रसन्न होते हैं।

गोमुख हरिद्वार गंगोत्री से भारत में काशी के बाद सबसे ज्यादा कावड़ छोटी काशी भिवानी में चढ़ाई जाती है। शिवरात्रि पर सुबह से ही मंदिर में भक्तों की लंबी-लंबी लाइने लगी हुई है। उन्होंने कहा कि शिव आदि अनादि है, जिनकी कृपा सभी पर समान रूप से होती है। वही कानून व्यवस्था सुचारू रखने के लिए तैनात एएसआई ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न मंदिरों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए है, ताकि शांति व्यवस्था में किसी प्रकार का खलल ना पड़े।

 

यह भी पढ़ें: Jind News :साढ़े तीन करोड़ से बन रहे मल्टी पर्पज हॉल का 90 प्रतिशत काम पूरा

यह भी पढ़ें: Jind News : निजी कालेज बस की टक्कर से घायल युवक ने पीजीआई में तोड़ा दम

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन शिवरात्रि पर आज श्रद्धालु करेंगे भगवान शिव का अभिषेक