Bhiwani News : लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया नन्दोत्सव

0
222
Little Hearts Public School celebrated Nandotsav with great pomp
लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल के नन्दोत्सव समारोह में बच्चों के साथ विशिष्ट अतिथि।

(Bhiwani News) भिवानी। लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल के नन्दोत्सव समारोह में उस वक्त द्वापर युग का दृश्य जीवंत हो उठा, जब तृतीय कक्षा के बच्चों ने “बरसाने में आए जाइयो-बुलाए रही राधा प्यारी” गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। पूरा वातावरण भक्तिमय और गोकुलमय हो गया, और दर्शक तालियों की गूंज से प्रांगण भर गए। कार्यक्रम का शुभारंभ जोगी वाला मंदिर के महंत श्री श्री 1008 श्री वेदनाथ जी महाराज और हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत चरणदास जी महाराज के सानिध्य में हुआ। मुख्य अतिथि जिला नगर परिषद चेयरमैन भवानी प्रताप जी, स्कूल के चेयरमैन त्रिलोक चंद गोयल और रमेश जी हेतमपुरिया ने लड्डू गोपाल, शिक्षा की देवी माँ सरस्वती और भगवान श्री गणेश के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस आयोजन ने सभी उपस्थित लोगों को एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव का आनंद लेने का अवसर प्रदान किया।

इस भव्य नन्दोत्सव के अवसर पर स्कूल के उपाध्यक्ष श्रीमती गिगि देवी, आनंद प्रकाश गोयल, महासचिव संजय गोयल और सीमा गोयल, प्रबंध निदेशक पवन गोयल और भावना गोयल, प्रबंधक सतीश गोयल और रविंद्र गोयल, निदेशिका ऐश्वर्या सिंघल, निदेशक रामानंद सिंगल, राहुल गोयल, विनय गोयल, निश्चल गोयल, और साक्षी गोयल ने लड्डू गोपाल, शिक्षा की देवी माँ सरस्वती, और भगवान श्री गणेश को माल्यार्पण किया।

इस आयोजन में महाराज अग्रसेन ट्रस्ट के प्रधान रामदेव तायल, विजय किशन सर्राफ, देवराज तोशामिया, पी.आर. बंसल, बजरंग बहलिया, सीमा बंसल, पवन जैन एडवोकेट, एम.एल. अग्रवाल, विजय लालावासिया, महेश गर्ग, बी.डी. आर्य, रवि गोदारा, सी.एल. बंसल (रिटायर्ड ईटीओ), ऊषा बंसल, विनोद मिर्ग, शिव शंकर चांगिया, सुरेश सर्राफ, संजय अग्रवाल (मोनी सर्राफ), प्रदीप बंसली, के.के. गुप्ता और सुरेंद्र जैन एडवोकेट सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
स्कूल के चेयरमैन त्रिलोक चंद गोयल ने अपने उद्बोधन में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि श्रीकृष्ण जन्म के उपलक्ष्य में भगवान श्रीकृष्ण के पालक पिता के यहां पहुंचाने की खुशी में नन्दोत्सव का आयोजन पिछले 20 वर्षों से हो रहा है। उन्होंने स्कूल की भावी गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में तृतीय कक्षा के बच्चों ने ‘जय हो’, ‘आयो रे शुभ दिन’, ‘मईया यशोदा’, ‘हरयाणवी डांस’, ‘वो है अलबेला’, ‘देश-रंगीला’ आदि गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए, जबकि छठी कक्षा के बच्चों ने ‘शिव तांडव’, ‘सीता माँ ने हनुमान’, ‘जा रे हट नटखट’, ‘कृष्ण लीला’, और ‘हनुमान चालीसा’ पर नृत्य कर दर्शकों का दिल जीत लिया। सातवीं कक्षा के बच्चों ने ‘ये चमक ये दमक’ जैसे गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। ‘शिव तांडव’ और ‘वन्दे मातरम’ के नृत्य ने उपस्थित जनसमूह को झूमने पर मजबूर कर दिया।समारोह का सफल मंच संचालन गौरी, महक, दिव्या, और प्रियांशी ने किया। अंत में एम.डी. पवन गोयल और भावना गोयल ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का धन्यवाद किया। समारोह में मुख्य अतिथि और अन्य विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।