(Bhiwani News) भिवानी। दशहरे की पूर्व संध्या पर लिटिल हार्ट्स स्कूलों के प्रांगण में विजयदशमी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के एमडी पवन गोयल, भावना गोयल व प्रबंधक सतीश गोयल ने बताया कि इस प्रकार के त्यौहार मनाने से बच्चों का भारतीय संस्कृति के प्रति जुड़ाव बना रहता है।

निदेशक राम सिंघल, ऐश्वर्या सिंघल, राहुल गोयल, विनय गोयल, निश्चल गोयल, मेघा जैन व साक्षी गोयल ने बताया कि विद्यालय में रावण दहन कर बच्चों को बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर बच्चों ने अनेक प्रस्तुतियां देकर त्यौहार से संबंधित संदेश दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बहुत ही रोमांचकारी तरीके से इस त्यौहार को मनाया व त्यौहार के प्रति अपना समर्पण दिखाया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आकाश मार्ग से संजीवनी बूटी लाने के हैरतंगेज दृश्य ने उपस्तिथि को किया रोमांचित