(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में समाधान प्रकोष्ठ द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस को आमजन की शिकायतें सुनी जा रही है। समाधान शिविर में प्रत्येक फरियादी की शिकायत का प्राथमिकता के साथ शीघ्र समाधान किया जाता है। बुधवार को समाधान शिविर में एडीसी हर्षित कुमार ने नागरिकों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निपटान के लिए जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला व एसडीएम हरबीर सिंह भी मौजूद रहे।

एडीसी हर्षित कुमार ने शिविर में लोगों की प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, पुलिस विभाग से संबंधित, राशन कार्ड तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनों आदि से संबंधित मामलों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में समाधान प्रकोष्ठï के समक्ष आने वाली प्रत्येक शिकायता का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाता है। उन्होंने बताया कि सरकार ने जनता की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में शिविरों का आयोजन करने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रत्येक कार्य दिवस को जिला स्तर पर स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में व उपमंडल में मंडलाधीश कार्यालय में सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान एडीसी ने लोगों की विभिन्न मामलों की 44 समस्याएं सुनी। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व अनेक फरियादी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Jind News: दो साल से बनी समस्या का एक  घंटे में हुआ समाधान

 यह भी पढ़ें: Jind News : कम मतदान वाले पोलिंग स्टेशनों पर चलेगा जागरूकता अभियान

 यह भी पढ़ें: Jind News : हलकी बारिश ने दी लोगों को उमसभरी गर्मी से निजात