(Bhiwani News) भिवानी। मतदाताओं को अपने हक व अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ग्राम स्वराज किसान मोर्चा द्वारा गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट के सहयोग से मतदाता की भी सुनो बैलगाड़ी रथ यात्रा निकाली जा रही है। जो कि वीरवार को गांव भारीवास, पटौदी कलां, पटौदी खुर्द, थिलौड़, खरखड़ी, झांवरी, तोशाम पहुंची। जहां पर ग्रामीणों ने बैलगाड़ी रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने यात्रा के संयोजक गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष युद्धवीर मंगल सिंह खरेटा का पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके इस अभियान की सराहना की। इस मौके पर युद्धवीर मंगल सिंह खरेटा ने कहा कि अबकी बार मतदाताओं को अपने अधिकारों के लिए पहले ही जागरूकता दिखानी होगी, जिसके लिए वोट की अपील करने आने वाले लोगों के समक्ष मजबूती से अपनी बात रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है तथा उन्हे पूरा विश्वास है कि इस जागरूकता अभियान का सकारात्मक परिणाम निश्चित तौर पर देखने को मिलेगा।
युद्धवीर मंगल सिंह खरेटा ने कहा कि मतदाता की भी सुनो बैलगाड़ी यात्रा के माध्यम से किसान को पूर्ण रूप से कर्ज मुक्त करने, एमएसपी लागू करने, डब्ल्यूटीओ से भारत को बाहर करने, पंचायत एक्ट-1994 लागू करने, बढ़ती बीमारियों पर भी बात करने जैसे मुद्दों के बारे में ग्रामीणों को अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह बैलगाड़ी यात्रा तोशाम विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचकर उन्हे जागरूक करने का काम करेगी, ताकि शहीद किसान योद्धा मंगल सिंह खरेटा के किसान व ग्रामीण आंचल को आत्मनिर्भर बनाने के स्वप्र को पूरा किया जा सकें।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…