(Bhiwani News) भिवानी। पंचकूला में स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता में एक बार फिर वैश्य महाविद्यालय भिवानी का डंका बजा। प्राचार्य डॉ संजय गोयल के नेतृत्व में एवं महाविद्यालय के लीगल लिटरेसी सैल के संयोजक प्रो. रतन सिंह के कुशल मार्गदर्शन में वैश्य महाविद्यालय भिवानी के विद्यार्थियों ने राजकीय महाविद्यालय पंचकूला की लीगल लिट्रेसी सैल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रितियोगितों में 4 विधाओं में भागीदारी करते हुए 2 विधाओं में प्रथम स्थान हासिल किया।   विधार्थियों की इन सफलतों पर विजेता प्रतिभागियों को वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट शिवरत्न गुप्ता, महासचिव डॉ.पवन बुवानीवाला, वैश्य महाविद्यालय प्रबन्धक समिति के प्रधान अजय गुप्ता उपप्रधान सुरेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष बृजलाल सर्राफ, प्राचार्य डॉ संजय गोयल एवं स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी।

प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि विधार्थियों को शिक्षा के साथ साथ शिक्षेत्तर गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। प्रो. रतन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में महाविद्यालय के मनोविज्ञान प्रवक्ता डॉ हरिकेश पंघाल व छात्र यश केजरीवाल के निर्देशन में करवाये गए हिंदी लघु नाटिका में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लघु नाटिका में यश केजरीवाल, यश सिंघल, ओमप्रकाश, अंकित कुमार, सिद्धान्त, सूरज कुमार साहिल मसि और वैशाली परमार ने अभिनय किया। इसके अलावा महाविद्यालय की छात्रा सुरभि शर्मा में वाद विवाद प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान हासिल किया। छात्र अंकित कुमार ने डॉकोमेंट्री फिल्म और रिशित कुमार ने कविता पाठ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी विशेष छाप छोड़ी रतन सिहं ने आगे जानकारी देते हुए बताया की इससे पहले महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हिसार मंडल के अंर्तगत आने वाले पांच जिलों के 36 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों में भागीदारी दर्ज करवाते हुए पांच विधाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिश्चित करवाई थी।इस अवसर पर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ हरिकेश पंघाल, लीगल लिटरेसी सेल के सदस्य डॉ अंजू राजन, डॉ अनिल तँवर, डॉ नरेंदर कुमार, डॉ पूनम वर्मा व दीप्ति उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : 16 अगस्त तक किसान करवाएं अपनी खरीफ फसल का बीमा

यह भी पढ़ें: Jind News : ट्रक ने मारी टक्कर, राजस्थान के डाक कावडिए की मौत

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन शिवरात्रि पर आज श्रद्धालु करेंगे भगवान शिव का अभिषेक