(Bhiwani News) लोहारू। मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 द्वारा स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश देशराज चालिया के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम पवन कुमार व उपमंडल कानूनी सेवा समिति लोहारू के चेयरमैन एवं उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी देवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में कानूनी जागरूकता शिविर लगाया गया।

इस शिविर में पैनल अधिवक्ता मनोज ठोलिया द्वारा विद्यार्थियों को स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और संशोधित प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। कैंप में उपमंडल विधिक सेवा प्राधिकरण लोहारू द्वारा नालसा द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में, घरेलू हिंसा, मोटरयान अधिनियम, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य एवं अन्य कानूनों के बारे में उपस्थित सभी को विस्तार से विधिक जानकारी प्रदान कर उन्हें जागरूक किया। इस अवसर पर पीएलवी मांगे राम मौजूद रहे ।

 

ये भी पढ़ें : Mehandragarh News : शारदीय नवरात्र पर्व कल से, इस बार दस दिन के होंगे नवरात्र, मंदिरों में गूंजेंगे माता के जयकारे