Bhiwani News : लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणाा ने शिक्षा मंत्री से की अपने वायदे अनुसार एक अप्रैल से ट्रांसफर ड्राईव चलाने की मांग

0
131
Bhiwani News : लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणाा ने शिक्षा मंत्री से की अपने वायदे अनुसार एक अप्रैल से ट्रांसफर ड्राईव चलाने की मांग
Bhiwani News : लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणाा ने शिक्षा मंत्री से की अपने वायदे अनुसार एक अप्रैल से ट्रांसफर ड्राईव चलाने की मांग
  • शिक्षकों के हितों की रक्षा के साथ शिक्षा तंत्र को भी मजबूती देगी ट्रांसफर ड्राईव : राजबीर शर्मा धारेडू
  • दूरस्थ क्षेत्रों में कार्यरत्त शिक्षकों के पारिवारिक व व्यक्तिगत जीवन पर पड़ता है नकारात्मक प्रभाव : शर्मा

(Bhiwani News) भिवानी। स्कूल कैडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणाा (सलाह) ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री से अपने वायदे अनुसार एक अप्रैल से अध्यापकों की ट्रांसफर ड्राईव चलाने की मांग की है। सलाह के प्रदेश वरिठ उपाध्यक्ष राजवीर धारेडू ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने सलाह संगठन से वायदा किया था कि दूर-दराज क्षेत्रों में अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन कर रहे अध्यापकों को राहत पहुंचाने के लिए एक अप्रैल से ट्रांसफर ड्राईव चलाया जाएगा।

हरियाणा बजट में शिक्षकों के लिए किए गए महत्वपूर्ण प्रावधानों की सराहना की

ऐसे में अब शिक्षा मंत्री अपने वायदे को पूरा करें तथा पारदशी और व्यापक ट्रांसफर ड्राईवर चलाए तथा पहले प्राचार्य, फिर लैक्चरर, फिर टीजीटी व जेबीटी का ट्रांसफर किया जाए। इस मौके पर सलाह पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किए गए हरियाणा बजट में शिक्षकों के लिए किए गए महत्वपूर्ण प्रावधानों की सराहना की। सलाह के प्रदेश वरिठ उपाध्यक्ष राजवीर धारेडू ने कहा कि बहुत से शिक्षक वर्षो तक दुर्गम या दूरस्थ क्षेत्रों में कार्यरत रहते हैं, जिससे उनके पारिवारिक और व्यक्तिगत जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

ऐसे में एक नियमित ट्रांसफर ड्राइव अध्यापकों के हितों की रक्षा करती है तथा उन्हे नई ऊर्जा के साथ कार्य करने का अवसर देगी। उन्होंने कहा कि एक सुव्यवस्थित, पारदर्शी और समय पर की जाने वाली ट्रांसफर ड्राइव न केवल शिक्षकों के हित में होती है, बल्कि पूरे शिक्षा तंत्र को भी मजबूत बनाती है।

इस अवसर पर सलाह संरक्षक पवन शास्त्री, जिला अध्यक्ष बीबी गुप्ता, सज्जन तंवर, प्रदेश उपाध्यक्ष समरवीर, देवेंद्र अत्री, राकेश रोहिल्ला, सुमन यादव, हेमंत शर्मा, दीनदयाल शर्मा, जयभारती भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : पीने के पानी के लिए मचा हाहाकार