Bhiwani News : निजी स्वार्थ छोड़ समाज को संगठित कर समाज उत्थान के लिए हो सामूहिक प्रयास: मनोज न्यांगली

0
92
Leaving aside personal interests, collective efforts should be made to uplift the society by organizing it: Manoj Nyangli
श्यामपुरा में आयोजित राव रत्ना जी जयंती समारोह में अतिथियों का स्वागत करते समाज के लोग।
  • श्यामपुरा में राव रत्ना जी जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन, प्रसिद्व उद्योगपति रवि चौहान ने की सतनाली में रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगवाने की घोषणा

(Bhiwani News) सतनाली। खंड के गांव श्यामपुरा में क्षत्रिय समाज द्वारा राव रत्ना जी जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राजपूत समाज की अनेक सामाजिक, राजनीतिक व गणमान्य लोगों ने शिरकत कर राव रत्ना जी को नमन किया तथा श्रद्वासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान के सादुलपुर विधायक मनोज न्यांगली ने शिरकत की। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो कौम अपना इतिहास भूल जाया करती है वे कभी तरक्की नहीं कर सकती। राजपूत समाज को अपने इतिहास व पूर्वजों के बलिदान को याद रखते हुए समाज व धर्म की रक्षा के लिए संगठित होकर आगे आना चाहिए।

शिक्षित एवं सकारात्मक सोच से ही व्यक्ति के साथ-साथ समाज एवं देश का भी विकास

उन्होंने कहा कि राव रत्ना जी सामाजिक भाईचारे व समाजवाद की मिशाल थी तथा उन्होंने इस विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए सभी वर्गो के लोगों के लिए कार्य किया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे राव रत्ना जी के जीवन आदर्शो को अपने जीवन में धारण कर उनका अनुशरण करे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजपूत समाज को संगठित होने की आवश्यकता है तथा इसे संगठित करने के लिए निजी स्वार्थ को छोडक़र एकजुटता से समाज के उत्थान के लिए प्रयास करने होंगे। इस मौके पर जयपुर ग्रामीण से सांसद पुत्र राजकुमार देवायुश सिंह व महारानी भुवनेश्वरी ने कहा कि राजपूत समाज की को तरक्की के लिए समस्त राजपूत समाज को शिक्षा एवं सकारात्मक सोच बनाकर एकजुटता से प्रयास करने होंगे क्योंकि शिक्षित एवं सकारात्मक सोच से ही व्यक्ति के साथ-साथ समाज एवं देश का भी विकास होता है। पूर्व विधायक शशि रंजन परमार ने कहा कि राजपूत समाज को आत्ममंथन कर पूर्वजों के बलिदान को याद करते हुए अपनी कमियां दूर कर समाज को एकजुट करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राव रत्ना जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हमें भाईचारे व समाज हित में बलिदान व त्याग की भावना को दृढ़ करना होगा। राजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर ने कहा कि समाज को एकता के सूत्र में बांधे रखने के लिए शिक्षा का विकास बहुत जरूरी है। शिक्षा किसी भी समाज व देश की मजबूती का आधार है।

उन्होंने विशेषकर बेटियों की शिक्षा पर अधिक जोर देने की बात कही। वहीं विजय शेखावत व ठाकुर विक्रम सिंह ने समाज में फैली कुरीतियों विशेषकर दहेज प्रथा के उन्मूलन के लिए सामाजिक प्रयासों पर बल देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राजपूत समाज में दहेज प्रथा व नशे की प्रवृत्ति को समाप्त करने के लिए ठोस पहल की जाए तथा इसके लिए बच्चों को अच्छे संस्कार प्रदान किए जाए ताकि वे समाज हित में भी अपना योगदान देते हुए कुरीतियों को दूर करने के लिए आगे आ सके। समारोह में प्रसिद्ध उद्योगपति रवि चौहान ने सतनाली में महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगवाने की घोषणा की ताकि समाज की बेटियां व युवा वर्ग उनके जीवन से प्रेरणा ले सके। इस दौरान राजपूत समाज की मेधावी प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया तथा मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथि व अतिथियों को आयोजन समिति द्वारा साफा पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। समारोह को लेकर समाज के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला और समारोह में अनेक महिलाओं सहित हजारों लोगों ने शिरकत कर राव रत्ना जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मंच संचालन अजितेंद्र सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर समाज के अनेक लोग मौजूद रहे। इस दौरान श्रवण सिंह बागड़ी, दशरथ सिंह, जिला पार्षद योगी वचनाईनाथ, सवाई सिंह राठौड़, मा. राय सिंह, भागीरथ सिंह शेखावत, अजय मोनू शेखावत, एचसीएस अधिकारी अमित शेखावत, अशोक शेखावत सहित अनेक गांवों के सरपंच व समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : तीज महोत्सव के अंतर्गत हरियाणवी लोकगीत और संगीत का आयोजन