Bhiwani News : धार्मिक व मिलनसार स्वभाव की धनी थी स्व. शकुंतला देवी : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

0
145
Late Shakuntala Devi was religious and had a sociable nature: Bhupendra Singh Hooda
: शकुंतला देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा।

(Bhiwani News) भिवानी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके कर्म व जीवनकाल में किए गए अच्छे कार्यो से होती है। जिसके बाद वह व्यक्ति कई पीढिय़ों को याद रहता है तथा उनके कार्य उन्हे सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में समाजहित से जुड़े कार्यो में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। हुड्डा पूर्व पार्षद विरेंद्र सिंह टोनी की माता शकुंतला देवी के निधन पर शोक जताने स्थानीय जगत कॉलोनी मकान नंबर-37 पर पहुंचे थे।

इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह, बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी, पूर्व विधायक शंकर भारद्वाज, कांग्रेस महासचिव संदीप सिंह तंवर, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज सिंह, पूर्व ईआईसी विनोद भूषण दहिया, पूर्व चेयरमैन जिला परिषद राजबीर फरटिया, समाजसेवी संजय गुप्ता, पवन बुवानीवाला सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने स्व. शकुंतला देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पूर्व पार्षद विरेंद्र सिंह टोनी के पिता स्व. महावीर सिंह एनडी के साथ उनके पारिवारिक रिश्ते है तथा वे शकुंतला देवी को भली-भांति जानते थे। हुड्डा ने कहा कि शकुंतला देवी बहुत ही धार्मिक एवं मिलनसार स्वभाव की धनी थी, जो कि हमेशा दूसरे व्यक्तियों की मदद के लिए तैयार रहती है। उन्होंने कहा कि शकुंतला देवी के निधन से उन्हे नीजि तौर पर क्षति पहुंची है। भगवान दिवंग्त आत्मा को शांति प्रदान करें।

यह भी पढ़ें: Jind News : निजी बसों को परमिट जारी किए जाने के विरोध में उतरे रोडवेज कर्मी

 यह भी पढ़ें: Hisar News : भाविप प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 500 ट्री गार्ड निशुल्क वितरित करेगी : प्रान्तीय अध्यक्ष कमलेश गर्ग

 यह भी पढ़ें: Jind News : बीमारियों से ग्रस्त वयक्ति ,टीवी पर योग गुरू रामदेव को योग करता देख किया योग