Bhiwani News : खुशियों की दीवार पर खुशियां बांटकर स्व डॉ. एलसी वालिया मेमोरियल ट्रस्ट ने मनाया स्थापना दिवस

0
128
Bhiwani News : खुशियों की दीवार पर खुशियां बांटकर स्व डॉ. एलसी वालिया मेमोरियल ट्रस्ट ने मनाया स्थापना दिवस
खुशियों की दीवार पर खुशियां भेंट करते ट्रस्ट सदस्य।
  • खुशियां बांटना हमारी परंपरा, समाज के रूरतमंद लोगों के सहयोग के लिए आगे आएं सामाजिक संगठन: वालिया

(Bhiwani News) लोहारू। जरूरतमंदों के साथ खुशियां साझा कर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरकर जो मानसिक संतुष्टि मिलती है वह अन्यत्र प्राप्त नहीं की जा सकती। जीवन में खुशियां प्रदान करना उपहार और सम्मान हमारी प्राचीन संस्कृति रही है और हमें अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग करना चाहिए।

खुशियों की दीवार पर जरूरतमंदों को गर्म स्वेटर के रूप में खुशियां बांटते हुए व्यक्त किए

यह बात स्व. डा. एलसी वालिया ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित वालिया ने ट्रस्ट के पांचवें स्थापना दिवस पर प्रयास एक कोशिश सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित की जा रही खुशियों की दीवार पर जरूरतमंदों को गर्म स्वेटर के रूप में खुशियां बांटते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि खुशियां बांटना हमारी परंपरा रही है और हमें समाज के जरूरतमंद लोगों का सहयोग करना चाहिए।

उनके ट्रस्ट द्वारा भी लगातार विभिन्न सामाजिक अभियान चलाए जाते हैं जो आमजन के लिए लाभदायक होते हैं। खुशियां बांटने से बढ़ती हैं और ऐसे संगठन जो सामाजिक गतिविधियों में शामिल हैं हमें उनका सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर प्रयास एक कोशिश सामाजिक संगठन के द्वारा विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने पर स्व. डॉ. एलसी वालिया ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित वालिया को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

समाज में सकारात्मक संदेश भी दिया जा रहा

संगठन के संस्थापक मा. पवन स्वामी, प्रधान महेंद्र कथूरिया और डॉ. उमेद जांगिड़ ने बताया कि स्व. डॉ. एल सी वालिया जी के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए ट्रस्ट द्वारा लगातार सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और समाज में सकारात्मक संदेश भी दिया जा रहा है।

प्रयास एक कोशिश सामाजिक संगठन द्वारा पिछले 9 वर्षों से लगातार खुशियों की दीवार का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रतिवर्ष एक हजार जोड़ी कपड़े और कंबल, जूते, स्वेटर आदि वितरित किए जाते हैं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि घरों में रखा आवश्यकता से अधिक सामान खुशियों की दीवार पर भेंट करें तथा जो जरूरतमंद है वे खुशियों की दीवार से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

आज खुशियों की दीवार पर खुशियां बांटने रविंद्र कस्वां, रिंकू जांगिड़, गौरव सैनी, शशि जैन, अजय शर्मा, महेश तनेजा, मनोज सिंघल आदि गणमान्य लोगों ने पहुंच कर जरूरतमंदों को खुशियां बांटी।

यह भी पढ़ें :  Mahendragarh News : सतनाली क्षेत्र सहित महेंद्रगढ़ हलके को विकास के मामले में बनाया जाएगा अव्वल: कंवर सिंह यादव