(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय नया बाजार स्थित जांगिड़ धर्मशाला में जांगिड़ समाज की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन नरेश जांगड़ा मुख्य तौर पर मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जांगिड़ समाज के पूर्व जिला प्रधान मा. ओमप्रकाश ने की। मंच का संचालन विश्वकर्मा शिक्षण संस्थान के चेयरमैन अधिवक्ता राजेश जांगड़ा ने की। इस मौके पर मजदूर कल्याण हेतु श्रम आयोग के चेयरमैन को अवगत करवाया तथा अन्य समस्याओं बारे भी अवगत करवाया।

श्रीराम जांगिड़ व अन्य लोगों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी। जिससे कि पिछड़ा वर्ग को सीधा लाभ पहुंच रहा है। इस मौके पर श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन नरेश जांगड़ा ने श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वे जनभागीदारी सही दिशा में रखे। सरकार भविष्य में इस प्रकार की जनहित की नीतियां सुचारू रखेंगी तथा आमजन को लाभांवित करती रहेगी। इस मौके पर जांगिड़ समाज महिला प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता मीना जांगड़ा, राजेश जांगड़ा एडवोकेट, बलबीर रेवाड़ी खेड़ा, सत्या ब्लॉक प्रधान, सुदेश ब्लॉक प्रधान, राकेश जांगड़ा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।